Himachal Pradesh News: चरस की बड़ी खेप के साथ दो लोग गिरफ्तार, दिल्ली हरियाणा के तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के उपनगर ढली में एक कार में सवार दो व्यक्तियों से 2 किलो 311 ग्राम चरस बरामद की गई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ढली थाना पुलिस की टीम शुक्रवार देर रात जनजातीय भवन के समीप नाके पर मौजूद थी।
नाके के दौरान एक कार को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका, जिसमें तलाशी के दौरान 2 किलो 311 ग्राम चरस बरामद की गई है।
पुलिस द्वारा कार सवार दोनों व्यक्तियों को चरस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
मामले में आरोपियों की पहचान दिल्ली के महरौली निवासी ओम प्रकाश (42) और हरियाणा के झजर निवासी मनोज कुमार (42) के तौर पर हुई है।
पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना ढली में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, और पता लगाने कि कोशिश की जा रही है कि आखिर चरस कहां से लाई गई है और आरोपी उसे लेकर कहां जा रहे थे।