Himachal Pradesh News: पुलिस को तलाशी में मिली नशे खेप के साथ नगदी तो खुली रह गई आंखें
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के टिक्कर क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर से तलाशी के दौरान नशे की खेप व नकदी बरामद हुई है।
पुलिस ने अभियुक्त के घर से 276 ग्राम अफीम और 69 हजार रुपए की नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस का केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस कार्य में सफलता उस समय हासिल हुई जब पुलिस टीम को मुखबिर से नशा तस्कर के बारे में सूचना मिली थी कि फरोग गांव निवासी सुंदर सिंह नशे की तस्करी करता है।
जिसके बाद पुलिस ने उपरोक्त आरोपी के घर में छापेमारी की जहां पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अफीम व नगदी बरामद हुई है।
जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सुंदर सिंह के घर की तलाशी ली और इस दौरान 276 ग्राम अफीम व 69 हजार 200 रूपये की नकदी बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरूद्व थाना रोहड़ू में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया है तथा आरोपी के खिलाफ उपयुक्त कार्यवाही पेश में लाई जा रही है।