Himachal Pradesh News: भारी बरसात से मकान में दरारें सुक्खू सरकार से मदद की गुहार
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर के पंचायत गरोला के गांव पिल्ली में भारी बारिश के चलते शुक्रवार को 2 मंजिला मकान में दरारें आ गईं। इससे मकान का कुछ हिस्सा अब गिरने की स्थिति में है।
मकान मालिक प्यार सिंह ने इसकी जानकारी दी है। तहसीलदार होली ने राजस्व विभाग की टीम को मौके पर स्थिति का जांच करने के लिए भेज दिया है।
चंबा के भरमौर में पिछले 3 दिन से लगातार हो रही बारिश ने खूब कहर मचाया है। इस बारिश के कारण अब तक भरमौर विधानसभा क्षेत्र में तीन 2 मंजिला मकान गिर चुके हैं। साथ ही कई सड़कें भूस्खलन की वजह से बंद हो गई हैं।
पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) को भी इस बारिश से करोड़ों का नुकसान हुआ है। हालांकि अभी तक इसकी रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि करोड़ों का नुकसान हुआ है।
भरमौर प्रशासन ने अपने एडवाइजरी के माध्यम से लोगों को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की अपील की है। इसके अलावा प्रशासन ने दिए गए रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने की भी घोषणा की है।