Himachal Pradesh News : यहां संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला अधेड़ व्यक्ति का श*व
हिमाचल प्रदेश के पालमपुर भवारना थाना के तहत आती पंचायत खैरा में भौरा निवासी एक 56 वर्षीय व्यक्ति का शव खैरा के जंगल में पेड़ पर लटके मिलने से सनसनी फैल गई है।
जानकारी के हादसे मे मृतक की पहचान भौरा निवासी हरबंस चौधरी (56) पुत्र बिहारी लाल चौधरी के तौर पर हुई है।
बता दें कि हरबंस चौधरी रोज की तरह मंगलवार को घर से यह कह कर निकला कि वह खैरा में काम पर जा रहा है, वह मकान की चिनाई की ठेकेदारी का काम करता था।
हरबंस चौधरी मकान की चिनाई की ठेकेदारी करता था और मंगलवार शाम को वह घर नहीं लौटा होगा लेकिन उसका फोन भी बंद आ रहा था, बुधवार को जब उसके घर वालों ने छानबीन की तो उसकी कार खैरा में सुनसान जगह पर खड़ी थी और जब उसे ढूंढने लगे तो उसका शव जंगल में आम के पेड़ से लटका मिला।
मृतक के भाई अर्जुन सिंह ने इसकी जानकारी भौरा प्रधान विनोद पटियाल को दी जिन्होंने पंचरुखी थाना को सूचित किया तो उन्होंने बताया कि मामला भवारना थाना के तहत आता है।
उधऱ, भौरा प्रधान विनोद पटियाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि व्यक्ति ठेकेदार था और काफी मिलनसार था।
डीएसपी लोकेन्द्र नेगी
उधर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है, मृतक की गाड़ी भी कुछ दूरी पर मिली है। तथ्यों को जुटाने के लिए आरएफएसएल धर्मशाला की टीम भी बुलाई गई है।