Himachal Weather Update: हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पढ़ें 30 और 31 को कैसा रहेगा मौसम
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में बीते दिन को मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में वीरवार से बरसात और बर्फबारी के आसार हैं। प्रदेश में 1 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहने की आशंका है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया गया है।
मध्य और उच्च पर्वतीय आठ जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में ओलावृष्टि और अंधड़ का येलो-ऑरेंज अलर्ट भी जारी हुआ है। 31 मार्च के लिए इन जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
प्रदेश के इन इलाकों में तूफान और अंधड़
वहीं, जिला चंबा के चुराह में बुधवार दोपहर बाद अंधड़ से एक मकान की छत उड़ गई। बुधवार दोपहर बाद जिला मुख्यालय कुल्लू में अंधड़ से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई।
मौसम को देखते जिला प्रशासन ने भी पर्यटकों व आम लोगों को संवेदनशील इलाकों का रुख न करने का अलर्ट जारी किया है। सहायक आयुक्त कुल्लू शशिपाल नेगी ने कहा कि तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा, ऐसे में जिलावासी व पर्यटक सर्तक रहें।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।