Himachal Weather Update: 16 से 18 मार्च तक कैसे रहेगा आपके आस पास का मौसम, मौसम विभाग ने किया अलर्ट
Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने कई इलाकों में तीन दिन बारिश-बर्फबारी की चेतावनी दी है जिसको लेकर विभाग ने ऊपरी इलाकों में जाने वाले को हिदायत भी दी है।
Himachal Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 से 18 मार्च तक प्रदेश के कई भागों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।वहीं कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है।
ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। 19 व 20 मार्च को भी मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
प्रदेश के सभी क्षेत्रों में बीते दिन मौसम साफ रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
बुधवार को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने की संभावना है। जबकि राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मंगलवार को दिनभर धूप खिली रही।
अतः 16 से 18 मार्च तक इन सभी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है मौसम विभाग सभी को अलर्ट रहने की हिदायत देता है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।