HP Electricity Bill: अविलंभ जमा करवाए बिजली के बकाया बिल वरना बिना नोटिस के काटे जाएंगे कनेक्शन! बिजली बोर्ड के लिए सिरदर्द बना बकाया बिल कलेक्शन
HP Electricity Bill: प्रदेश में उपभोक्ताओं से लंबित बकाया बिजली के बिल वसूलना विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के लिए चुनौती बना हुआ है। लंबित बकाया बिलों की वसूली के लिए अधिकारियों ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।
HP Electricity Bill: अविलंभ जमा करवाए बिजली के बकाया बिल वरना बिना नोटिस के काटे जाएंगे कनेक्शन! बिजली बोर्ड के लिए सिरदर्द बना बकाया बिल कलेक्शन
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपमंडल ऊना-दो ने उन उपभोक्ताओं को कड़े शब्दो में चेतावनी दी है जिन्होंने अब तक अपना बिजली बिल नहीं जमा कराया है।
उपमंडल के अधीन करीब 800 उपभोक्ता बिल जमा नहीं करवा रहे हैं, और विभाग ने इन्हें सीधे शब्दों में सचेत कर दिया है।
इस क्षेत्र में मलाहत रोड, स्वीट शॉप क्षेत्र, कॉलेज, रक्कड़ कालॉनी, मलाहत, पीर निगाह मार्ग, बसोली, जलग्रां टब्बा आदि शामिल हैं। 800 उपभोक्ताओं ने जुलाई माह के बिजली बिल अब तक जमा नहीं कराए हैं।
विभाग ने सात अगस्त तक का समय दिया है बिल जमा करने का, उसके बाद बिना किसी पूर्व नोटिस उनके बिजली मीटर कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
सहायक अभियंता, अश्वनी कुमार पराशर ने इसे स्पष्ट किया है। बोर्ड के अधिकारी बिल अदा करने की अपील कर रहे हैं, ताकि उपभोक्ताओं का कनेक्शन न कटे।