HP Food & Supply Policy: वाह अब राशन के डिपो से आटा चावल चीनी के साथ सस्ते दामों पर मिलेगी ये खास वस्तुएं! पढ़ें आपको मिलेगा कितना लाभ और कब से
HP Food & Supply Policy: हिमाचल प्रदेश के राशन डिपो में अब बाजार से कम कीमत पर टाटा और डाबर के उत्पाद उपलब्ध होंगे। इन उत्पादों में दाल, चाय, नमक, ऑयल, दंतमंजन और अन्य सामान शामिल हैं।
HP Food & Supply Policy: वाह अब राशन के डिपो से आटा चावल चीनी के साथ सस्ते दामों पर मिलेगी ये खास वस्तुएं! पढ़ें आपको मिलेगा कितना लाभ और कब से
HP Food & Supply Policy: इसके लिए, दोनों कंपनियां टाटा और डाबर ने सरकार के साथ एक समझौता किया है। इन उत्पादों का वितरण अगस्त माह से शुरू होगा। इससे प्रदेश के लोगों को सुविधा मिलेगी।
सोलन जिले के गोदामों में कंपनियों ने अपने उत्पाद भेजना शुरू कर दिया है। प्रथम चरण में कुछ ही डिपो में ये सामान उपलब्ध होंगे, पर सितंबर माह से हर डिपो में ये उत्पाद मिलेंगे।
हिमाचल प्रदेश में 5,000 से अधिक राशन डिपो हैं जिन पर 19.50 लाख लोग निर्भर करते हैं। अब ये सभी लोग राशन डिपो से टाटा और डाबर के उत्पाद खरीद सकेंगे।
खाद्य आपूर्ति नियंत्रक सोलन नरेंद्र धीमान ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार, उचित मूल्य की दुकानों पर भी ये उत्पाद उपलब्ध होंगे। पहले चरण में, अगस्त माह में कुछ डिपो में इन उत्पादों का प्रयोग किया जाएगा।