HP ITI Admission: हिमाचल के 292 सरकारी और निजी आईटीआई में इस बार ऐसी होगी काउंसलिंग प्रक्रिया! 27,500 सीटों के लिए ये होगी चयन प्रक्रिया
HP ITI Admission: प्रदेश की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में इस साल की प्रवेश प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है।
अब तीन चरणों की जगह सिर्फ दो चरणों में ही काउंसलिंग होगी, और उसके बाद सीधे स्पॉट राउंड होंगे।
HP ITI Admission: हिमाचल के 292 सरकारी और निजी आईटीआई में इस बार ऐसी होगी काउंसलिंग प्रक्रिया! 27,500 सीटों के लिए होगा चयन
पहला चरण: पहले चरण की काउंसलिंग पहले ही 28 जुलाई को सम्पन्न हो चुकी है। अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए 3 अगस्त तक का समय मिला है, और 4 अगस्त को खाली सीटों की सूची प्रकाशित होगी।
दूसरा चरण: इस चरण के लिए आवेदन 14 अगस्त तक किया जा सकता है, और 21 को सीटें आवंटित की जाएंगी। इसके बाद 28 से स्पॉट राउंड शुरू होंगे।
स्पॉट राउंड: स्पॉट राउंड में किसी भी प्रकार का आरक्षण नहीं होगा। सीटें मौके पर ही मेरिट लिस्ट के आधार पर आवंटित कर दी जाएंगी।
इस प्रकार की प्रक्रिया से समय की बचत होगी, और अभ्यर्थियों को जल्दी सीट मिलेगी। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव श्री आरके शर्मा ने इस बदलाव की जानकारी दी है।