in

HP News: उपचुनाव के चलते हिमाचल के तीन जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू

HP News: उपचुनाव के चलते हिमाचल के तीन जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू

HP News: उपचुनाव के चलते हिमाचल के तीन जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू

HP News: उपचुनाव के चलते हिमाचल के तीन जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू

HP News: हिमाचल प्रदेश की तीन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा होते ही राज्य के तीन जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। हमीरपुर के जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव की घोषणा होते ही जिला में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

HP News: उपचुनाव के चलते हिमाचल के तीन जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू

निर्वाचन प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिलाधीश ने सीआरपीसी की धारा-144 के तहत आदेश जारी करते हुए पूरे जिले में किसी भी तरह के हथियार या बारूद लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने बताया कि यह प्रतिबंध उपचुनाव के परिणाम की घोषणा तक लागू रहेगा।

वहीँ, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र 51-नालागढ़ के उप-चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे सोलन ज़िला में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसके दृष्टिगत ज़िला दण्डाधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा द्वारा सीआरपीसी की धारा 144 के तहत आदेश जारी किए गए हैं।

Radhika Beauty 01
Sniffers05
Sniffers05
Bhushan Jewellers 04

आदेशों के अनुसार उप-चुनाव की प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण करवाने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार चुनावों की घोषणा से लेकर परिणाम घोषित होने तक किसी भी प्रकार के शस्त्र/गोला-बारूद इत्यादि को लेकर चलने पर तत्काल रूप से पाबंदी रहेगी।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

ज़िला सोलन के साथ लगती हरियाणा एवं पंजाब की सीमा पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के भी आदेश जारी किए गए हैं ताकि उप-चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग एवं सुचारू रूप से सम्पन्न की जा सके।

उधर, देहरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही जिला कांगड़ा में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने कहा कि राजपत्रित अनुसूची 14 जून, 2024 को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 जून होगी।

नामांकन पत्रों की छंटनी 24 जून को होगी तथा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव 10 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे जबकि 13 जुलाई को मतगणना की जाएगी। 15 जुलाई, 2024 से पूर्व चुनाव पूर्ण किए जाएंगे।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Paonta Sahib: सिरमौर की बेटी दीपिका ने पास की जेईई एडवांस्ड परीक्षा

Paonta Sahib: सिरमौर की बेटी दीपिका ने पास की जेईई एडवांस्ड परीक्षा

HP News: रैगिंग करने पर एमबीबीएस के चार सीनियर प्रशिक्षु सस्पेंड! लाखों का जुर्माना लगाया

HP News: रैगिंग करने पर एमबीबीएस के चार सीनियर प्रशिक्षु सस्पेंड! लाखों का जुर्माना लगाया