HP News: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए नहीं करना होगा तीन माह का इंतजार! अब हर माह आएगी पेंशन
HP News: हिमाचल सरकार की नई पहल के अंतर्गत अब बिलासपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने वाले हजारों लाभार्थियों को अपनी पेंशन के लिए तीन महीने तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस नई व्यवस्था के तहत अब प्रत्येक माह पेंशन की राशि नियमित रूप से लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी, जिससे उन्हें समय पर आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकेगी।
HP News: सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए नहीं करना होगा तीन माह का इंतजार! अब हर माह आएगी पेंशन
यह प्रणाली न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी, बल्कि पेंशन वितरण में सुचारुता और समयबद्धता भी लाएगी। यह जानकारी तकनीकी शिक्षा, नगर नियोजन, आवास, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल सरकार राज्य में व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में सतत कार्य कर रही है ताकि आम लोगों को सरकारी सेवाएं सरलता से घर-द्वार पर प्राप्त हो सकें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में अब हर माह पेंशन देने का निर्णय लिया गया है जिसके तहत जिला बिलासपुर के पात्र लोगों को भी अब हर महीने पेंशन दिया जाएगा। जिसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बिलासपुर जिले में कुल 48,415 लाभार्थी सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें वृद्धजन, दिव्यांगजन, विधवाएं, तलाकशुदा महिलाएं, एकल महिलाएं, कुष्ठ रोगी और ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 7 करोड़ 25 लाख 75 हजार 450 रुपये का बजट स्वीकृति हेतु भेजा गया है। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने बताया कि हिमाचल सरकार विभिन्न श्रेणियों के पात्र लाभार्थियों को मासिक पेंशन निर्धारित दरों के अनुसार उपलब्ध करवा रही है। 60 से 69 वर्ष की आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को 1,000 रुपये, 70 वर्ष से अधिक आयु वालों को 1,500 रुपये, 40 से 69 प्रतिशत दिव्यांगों को 1,150 रुपये तथा 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगों को 1,700 रुपये की मासिक पेंशन दी जा रही है।
इसके अतिरिक्त विधवाओं को 1,500 रुपये तथा कुष्ठ रोगियों और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को 1,000 रुपये प्रति माह की पेंशन प्रदान की जा रही है। बिलासपुर जिले में इस समय 4,509 लोग दिव्यांगता पेंशन, 1,278 लोग राष्ट्रीय विधवा पेंशन, 42 लोग कुष्ठ रोगी पेंशन, 5,778 लोग नेशनल ओल्ड एज पेंशन, 30,296 लोग बुढ़ापा पेंशन, 52 लोग नेशनल दिव्यांग पेंशन, 6,256 लोग विधवा, तलाकशुदा और एकल महिला पेंशन तथा 4 ट्रांसजेंडर लाभार्थी सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रहे हैं।
राजेश धर्मानी ने कहा कि पेंशन लाभार्थियों को अब किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वे लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से अथवा अपने मोबाइल फोन से ही कल्याण विभाग की वेबसाइट https://himparivar.hp.gov.in/eWelfare पर जाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह व्यवस्था लाभार्थियों के लिए सुविधाजनक होने के साथ-साथ पूरी प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनाएगी।
Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!