Paonta Cong
in ,

HP News: हिमाचल की बेटी ने थामा बस का स्टीयरिंग! प्रदेश की पहली निजी बस चालक बनी

HP News: हिमाचल की बेटी ने थामा बस का स्टीयरिंग! प्रदेश की पहली निजी बस चालक बनी

Himachals-daughter-took-th.jpg

HP News: हिमाचल की बेटी ने थामा बस का स्टीयरिंग! प्रदेश की पहली निजी बस चालक बनी

JPERC
JPERC

HP News: कहते हैं कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता, हमें बस काम के महत्व को समझना चाहिए। यही कर दिखाया है हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव की बेटी ने जिसने बस ड्राइवर बनकर न केवल क्षेत्र का नाम रोशन किया है बल्कि अन्य बेटियों के लिए भी वह प्रेरणा स्त्रोत बनकर उभरी है।

HP News: हिमाचल की बेटी ने थामा बस का स्टीयरिंग! प्रदेश की पहली निजी बस चालक बनी

Admission notice

हालांकि बस का स्टेरिंग थामना बेटी के लिए इतना आसान नहीं था। इसके लिए उसे और परिवार वालों को कई लोगों के ताने भी सुनने पड़े। लेकिन जब बेटी ने बस में बतौर चालक ज्वाइन किया तो हर तरफ उसकी प्रशंसा होने लगी।

हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत कश्मीर की बेटी नैंसी की जोकि निजी बस सर्विस आरटीसी में बतौर चालक सेवाएं दें रही हैं।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

आज नैंसी ने पहले ही दिन जब बस का स्टेरिंग थामा तो न केवल सवारियां बल्कि अन्य लोग भी उसे देखकर आश्चर्यचकित रह गए। इसी के साथ नैंसी हिमाचल की पहली निजी बस चालक बन गई हैं। बताते चले कि इससे पहले नैंसी कांगडा में एबुंलेंस चला रही थीं।

नैंसी ने बताया कि उसका शुरू से ही सपना था कि वह कुछ बड़ा और हटकर करके दिखाएं। जब उन्होंने परिजनों से बस में ड्राइवर बनने की बात कही तो परिजनों ने भी इस पर सहमति जताई। नैंसी ने बताया कि वह अब आगे चलकर एचआरटीसी बस की चालक बनना चाहती है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Tipper-rolls-into-deep-ditc.jpg

Himachal News Alert: गहरी खाई में लुढ़का टिप्पर! हादसे में चालक की मौत

Last-date-to-fill-Form-12-D.jpg

Sirmour News: फार्म 12-डी भरने की अंतिम तिथि 12 मई! यह कर्मी पोस्टल बैलट पेपर से डाल सकेंगे वोट