Paonta Cong
in

Sirmour News: फार्म 12-डी भरने की अंतिम तिथि 12 मई! यह कर्मी पोस्टल बैलट पेपर से डाल सकेंगे वोट

Sirmour News: फार्म 12-डी भरने की अंतिम तिथि 12 मई! यह कर्मी पोस्टल बैलट पेपर से डाल सकेंगे वोट

Last-date-to-fill-Form-12-D.jpg

Sirmour News: फार्म 12-डी भरने की अंतिम तिथि 12 मई! यह कर्मी पोस्टल बैलट पेपर से डाल सकेंगे वोट

JPERC
JPERC

Sirmour News: एस.डी.एम. एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नाहन सलीम आजम ने बताया कि एक जून को होने वाले लोकसभा मतदान के दृष्टिगत भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा आवश्यक सेवाओं में कार्यरत 8 सरकारी विभागों के चिन्हित अधिकारियों और कर्मचारियों को फॉर्म 12-डी भरकर पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से वोट डालने की वैकल्पिक सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इन आठ विभागों में स्वास्थ्य, जल शक्ति, अग्निशमन, एचआरटीसी, बिजली, मिल्कफेड, जेल विभाग के अलावा मान्यता प्राप्त मीडिया प्रतिनिधि शामिल हैं।

Sirmour News: फार्म 12-डी भरने की अंतिम तिथि 12 मई! यह कर्मी पोस्टल बैलट पेपर से डाल सकेंगे वोट

Admission notice

एसडीएम सलीम आजम आज गुरुवार को नाहन में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक सेवाओं में तैनात चिन्हित सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। एसडीएम ने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा फॉर्म 12-डी में पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से मतदान करने की वैकल्पिक सुविधा आवश्यक सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को प्रदान की गई है जिसके तहत फॉर्म 12-डी में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई निर्धारित की गई है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से आग्रह किया है कि सभी पात्र मतदाता 12 मई तक फॉर्म 12-डी भरकर अपने-अपने विभाग के नोडल अधिकारियों के माध्यम से उनके कार्यालय तक पहुंचना सुनिश्चित करें। एसडीएम ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को भी फॉर्म 12-डी के माध्यम से घर से वोट करने की वैकल्पिक सुविधा प्रदान की गई है।

333 मतदाताओं ने भरे फॉर्म 12-डी
एसडीएम ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आज तक कुल 333 मतदाताओं ने अपने फॉर्म 12-डी जमा करवाये हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यक छानबीन के उपरांत पात्र मतदाताओं को निर्धारित अवधि के भीतर पोस्टल बैलट पेपर जारी किये जायेंगे। उन्होंने एक बार पुनः फॉर्म 12-डी के माध्यम से वोट करने वाले पात्र मतदाताओं से 12 मई तक अपने फॉर्म एस.डी.एम. कार्यालय में जमा करवाने की अपील की है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Himachals-daughter-took-th.jpg

HP News: हिमाचल की बेटी ने थामा बस का स्टीयरिंग! प्रदेश की पहली निजी बस चालक बनी

Toll-employees-hit-the.jpg

Himachal Crime News: टोल कर्मचारियों ने युवक की आंख पर मारा कड़ा! जीवनभर कुछ नहीं देख पाएगा…..