HP News Alert: तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर! कहां पेश आया हादसा देखें पूरी डिटेल
HP News Alert: हिमाचल प्रदेश के परौर के परौर-धीरा-पुढ़बा संपर्क सड़क पर हाल ही में एक भयानक दुर्घटना पेश आई है। हादसे में एक बाइक और स्कूटी की आपसी टक्कर में स्कूटी सवार को गंभीर चोटें आईं।
HP News Alert: तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर! कहां पेश आया हादसा देखें पूरी डिटेल
घटना तब हुई जब स्कूटी चालक, जो दुकान से सामान लेकर लौट रहा था, अपनी स्कूटी मोड़ रहा था और तभी धीरा की ओर से आ रहे बाइक सवार से उसकी भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में स्कूटी सवार के पैर में गंभीर चोट आई, जबकि बाइक सवार भी घायल हो गया। दोनों घायलों को तुरंत नागरिक चिकित्सालय पालमपुर ले जाया गया, जहां से उन्हें बाद में डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा रेफर किया गया।
बाइक चालक की पहचान लबिश ठाकुर के रूप में हुई, जबकि स्कूटी चालक की पहचान शिवेक के रूप में हुई। घटनास्थल पर पुलिस ने जांच शुरू की और ट्रैफिक प्रभारी जितेंद्र चौहान ने घटनास्थल का जायजा लिया।