HP News Alert: कॉलेज में नशा बेचने वाले दो बड़े तस्कर गिरफ्तार! अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर! देखें पूरी डिटेल
HP News Alert: हमीरपुर के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) की शांत परिसर में नशे की घुसपैठ करने वाले दो मुख्य सप्लायरों को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है।
ये गिरफ्तारियां उस घटना के बाद हुई हैं जब एक छात्र की संदिग्ध मौत नशे के अतिसेवन से हो गई थी।
HP News Alert: कॉलेज में नशा बेचने वाले दो बड़े तस्कर गिरफ्तार! अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर! देखें पूरी डिटेल
रवि चोपड़ा नाम के इस मुख्य नशा सप्लायर को उसके अणु कलां स्थित घर से और अंकुश कुमार को चंडीगढ़ से पकड़ा गया। इन दोनों के पास से भारी मात्रा में हेरोइन और चिट्टा नामक नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।
जिला पुलिस के अनुसार, इनके द्वारा एनआईटी के छात्रों और आसपास के हॉस्टलों में नशीले पदार्थों की सप्लाई की जाती थी। यह खुलासा उस समय हुआ जब एक छात्र की मौत की प्रारंभिक जांच में नशे की ओवरडोज होने का संदेह हुआ।
न्यायालय ने इन दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया, जिससे कि पुलिस इस मामले की और गहनता से जांच कर सके और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य तथ्यों का पता लगा सके।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर आकृति शर्मा ने इस बारे में बताया कि इस गिरफ्तारी से नशे के खिलाफ लड़ाई में मजबूती मिलेगी और इससे उम्मीद है कि आगे चलकर इस तरह के अपराधों पर रोक लगेगी।
पुलिस को विश्वास है कि गहन पूछताछ से नशे के नेटवर्क और इसके पीछे की अन्य बड़ी मछलियों का पता चल सकेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का उद्देश्य ना केवल नशे के व्यापारियों को पकड़ना है, बल्कि युवाओं को इस बुराई से बचाना और उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करना भी है।