HP News Alert: हिमाचल में यहां हुआ दर्दनाक हादसा! ढाई वर्षीय बच्ची की वेस्ट वाटर टैंक में डूबने से दर्दनाक मौत
HP News Alert: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के गग्गल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में ढाई वर्षीय बच्ची की वेस्ट वाटर टैंक में डूबने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
खेलते-खेलते पहुंची टैंक के पास….
मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी और खेलते-खेलते आंगन से बाहर चली गई। परिजनों ने उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। जब परिवार वालों ने वेस्ट वाटर टैंक के पास जाकर देखा, तो बच्ची टैंक में गिरी हुई थी।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
अस्पताल ले जाने से पहले ही तोड़ा दम….
परिवार वालों ने बच्ची को तुरंत टैंक से बाहर निकाला और इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले गए। लेकिन दुर्भाग्यवश, अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच….
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
परिवार में शोक की लहर….
इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि छोटे बच्चों पर खास नजर रखें और वेस्ट वाटर टैंक जैसी जगहों को सुरक्षित बनाएं।