HP News Update: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को ये खास सुविधा खुद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दी ये जानकारी
HP News Update: हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हाल ही में एक कार्यक्रम में बताया कि प्रदेश के सभी प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
HP News Update: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों को ये खास सुविधा खुद शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दी ये जानकारी
उन्होंने कहा कि 2023-24 के सत्र तक 1241 प्राथमिक पाठशालाओं में इस सुविधा को प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रदेश की 2102 केंद्रीय प्राथमिक स्कूलों में भी स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे।
राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला लालपानी से 365 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं को आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) की सुविधा से जोड़ा गया है। इसके तहत अब इन सरकारी पाठशालाओं में स्मार्ट क्लासरूम में छात्र पठन और पाठन का स्वरूप बदलेगा।
स्टार प्रोजेक्ट (स्ट्रेंथनिंग टीचिंग लर्निंग एंड रिजल्ट फॉर स्टेट्स) के तहत प्रदेश के सभी 2102 सीआरसी (क्लस्टर रिसोर्स सेंटर) यानी केंद्र प्राथमिक पाठशालाओं में आईसीटी की आधारभूत संरचना को तैयार किया जा रहा है।
प्रोजेक्ट के तहत प्रत्येक विद्यालय पर 2.5 लाख से कुल 5255 लाख की राशि खर्च की जाएगी। अभी तक 496 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं को आधारभूत संरचना दी जा चुकी है।
सरकार की ओर से 365 अन्य पाठशालाओं को इसके दायरे में लाया गया है। अब कुल 861 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं में स्मार्ट क्लासरूम की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है।
शेष 1241 केंद्रीय पाठशालाओं को भी इसी वर्ष इस सुविधा से जोड़ दिया जाएगा। शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा ने शिक्षा मंत्री का आभार जताया।
उन्होंने स्कूल की चहारदीवारी लगवाने, ब्वॉयज स्कूल के छात्रावास निर्माण की मांग को शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा। मंत्री ने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
शिक्षा मंत्री ने केंद्र प्राथमिक पाठशालाओं के विद्यार्थियों और शिक्षकों से संवाद किया। उन्होंने शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, धर्मशाला, मंडी और सोलन के कुछ केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं के विद्यार्थियों और शिक्षकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। यूट्यूब के माध्यम से भी स्कूल ऑनलाइन जोड़े गए थे।
इस प्रकार, हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट क्लासरूम सुविधा को सभी प्राथमिक स्कूलों में लाने की प्रतिबद्धता जताई है। इससे विद्यार्थियों को गुणवत्ता वाली शिक्षा मिलेगी और शिक्षा प्रणाली में सुधार होगा।