HPBOSE 10th Result: आज दोपहर बाद HPBOSE घोषित करेगा 10वीं का परीक्षा परिणाम, यहां जाकर करें चेक
HPBOSE 10th Result: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि अगले तीन-चार दिन में दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया जाएगा।
सूचना के मुताबिक दसवीं कक्षा का परिणाम लगभग तैयार हो चुका है, केवल रिजल्ट को अंतिम रूप देना बाकी रह गया है, विभाग की कोशिश रहेगी कि परिणाम को इसी सप्ताह घोषित कर दिया जाए।
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में टर्म प्रक्रिया को शुरू किया गया है। इसमें बोर्ड कक्षाओं की दो टर्मों में परीक्षाएं होती हैं। पहले टर्म की परीक्षाएं सितंबर माह में हुई थीं, जबकि दूसरे टर्म की परीक्षाएं मार्च माह में हुईं।
इस वर्ष पूरे प्रदेश भर में 2,200 के करीब परीक्षा केंद्रों में 90 हजार के लगभग विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है।
जिन विद्यार्थियों ने इस वर्ष 10वीं की परीक्षा दी है उनके परिणाम चेक करने के लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस तरह अपना रिजल्ट देख सकते हैं…
ऐसे करें चेक…
1) इसके लिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड की वेबसाइट- https://hpbose.org/result.aspx पर जाएं
2) यहां 10वीं परीक्षा परिणाम पर क्लिक करें।
यहां अपना रोल नंबर डालें।
3) इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा।