

HRTC News: दिवाली पर यात्रियों को HRTC का ये खास तोहफा! ऑनलाइन मिलेगी ये सुविधा
HRTC News: त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए 120 अतिरिक्त बसें
HRTC News: दिवाली के मौके पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एचआरटीसी (हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) ने 29 और 30 अक्तूबर को 120 अतिरिक्त बसों का संचालन करने का फैसला किया है।
HRTC News: दिवाली पर यात्रियों को HRTC का ये खास तोहफा! ऑनलाइन मिलेगी ये सुविधा
ये बसें दिल्ली और चंडीगढ़ से प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना होंगी। दिवाली के अगले दिन ये बसें वापस दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए लौटेंगी।
पहली बार ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

इस बार यात्रियों को खास सुविधा देते हुए एचआरटीसी ने इन अतिरिक्त बसों में ऑनलाइन सीट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई है।
यात्री निगम की वेबसाइट पर जाकर बसों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपनी सीट बुक करवा सकते हैं। इससे पहले यह सुविधा केवल नियमित बसों के लिए उपलब्ध थी।


वोल्वो बसें भी होंगी शामिल
अतिरिक्त बसों में वोल्वो बसें भी शामिल की गई हैं, जो दिल्ली से शिमला समेत अन्य प्रमुख रूट्स पर चलाई जाएंगी। एचआरटीसी ने अपनी वेबसाइट पर अतिरिक्त बसों की टाइमिंग अपडेट करनी शुरू कर दी है ताकि यात्री आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें।
कंट्रोल रूम से मिलेगी पूरी जानकारी

किस रूट पर कितने बजे कौन सी बस चलेगी, इसकी जानकारी एचआरटीसी के कंट्रोल रूम से प्राप्त की जा सकती है।
इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1100 के अलावा शिमला, चंडीगढ़, दिल्ली और हरिद्वार के कंट्रोल रूम नंबर भी दिए गए हैं, जिन पर संपर्क कर यात्री बसों की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
एचआरटीसी की विशेष तैयारी
त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के लिए एचआरटीसी ने सभी मंडलों को अतिरिक्त बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं। हर मंडल से यह सुनिश्चित किया गया है कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
हेल्पलाइन नंबर और संपर्क जानकारी
यात्री अधिक जानकारी के लिए शिमला कंट्रोल रूम (0177-2656326), चंडीगढ़ कंट्रोल रूम (91-172-2668943), दिल्ली कंट्रोल रूम (011-23868694), और हरिद्वार कंट्रोल रूम (91-1334-222781) पर संपर्क कर सकते हैं।
एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है और यात्री ऑनलाइन बुकिंग का लाभ उठा सकते हैं।






