HRTC News Update: हिमाचल प्रदेश में HRTC AC बसों के किराए में भारी कटौती! यात्रियों को मिली बड़ी राहत
HRTC News Update: हिमाचल प्रदेश में यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। एचआरटीसी ने एसी बसों का किराया 20 प्रतिशत कम कर दिया है।
इससे अब यात्रियों को साधारण बसों के मुकाबले सिर्फ पांच फीसदी अधिक किराया देना पड़ेगा। यह सुविधा वोल्वो बसों के लिए लागू नहीं है।
HRTC News Update: हिमाचल प्रदेश में HRTC AC बसों के किराए में भारी कटौती! यात्रियों को मिली बड़ी राहत
HRTC News Update: पहले एसी बसों का किराया साधारण बसों के किराये से 25 प्रतिशत ज्यादा होता था, जिसमें 5 प्रतिशत जीएसटी भी शामिल था।
लेकिन अब निगम ने जीएसटी को छोड़कर 20 प्रतिशत कम किराया कर दिया है, जिससे यात्रियों को राहत मिली है।
अब, एसी बसों में यात्रा करने के लिए यात्रियों को साधारण बसों के किराये के अतिरिक्त सिर्फ 5 प्रतिशत जीएसटी देना होगा।
पहले निगम ने वोल्वो बसों के किराये में भी 5 से 30 प्रतिशत की कमी की थी, ताकि अधिक संख्या में यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। इस समय, निगम के पास करीब 80 एसी बसें चल रही हैं।
एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक, सुरेश धीमान, ने बताया कि निगम ने एसी बसों का किराया 20 प्रतिशत कम करने के लिए लिखित निर्देश दिए हैं। इससे यात्रियों को कम किराये में एसी बसों में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी।