ICC Test Ranking : बुमराह चमके, विराट और जडेजा फिसले
हाल ही में संपन्न हुई भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी में टेस्ट की नई रैंकिंग जारी की है। नई रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को फायदा हुआ है। बुमराह गेंदबाजों में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
जबकि मोहाली टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को नुकसान हुआ है। रविंद्र जडेजा ऑल राउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ चुके हैं।
वहीं विराट कोहली चार पायदान के नुकसान के साथ बल्लेबाजों की रैंकिंग में नौवें पैदान पर फिसल गए हैं। श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को आईसीसी रैंक में फायदा हुआ है।
बुमराह ने पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफरीदी, न्यूजीलैंड के काइल जेमीसनम, टिम साउदी और नील वैगनर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पछाड़कर छठे प्रदान पर पहुंचे हैं।
श्रीलंका के खिलाफ खेले सीरीज से मिला फायदा
जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज का बंपर फायदा मिला है। बेंगलुरु टेस्ट में बुमराह ने श्रीलंका के 8 विकेट चटकाए थे। वहीं घरेलू जमीन पर पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया था।
इसी दमदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें आईसीसी रैंकिंग में 6 स्थान का फायदा हुआ है। मोहम्मद शमी एक स्थान के फायदे के साथ 17वें पायदान पर आ गए हैं। श्रीलंकाई खिलाड़ी लसिथ एंबुलडेनिया और जयविक्रमा को भी पांच पायदान का फायदा हुआ है। एंबुलडेनिया 32वें और जयविक्रमा 45वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग
बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ी पारी खेलने के लिए दूसरे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को नुकसान हुआ है। कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वही श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वह तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट के दौरान दमदार प्रदर्शन करते हुए 107 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
शीर्ष 10 बल्लेबाज
आईसीसी की ताजा रैंकिंग के हिसाब से यह खिलाड़ी सिर्फ 10 बल्लेबाजों में शामिल है।
मार्नस लाबुशेन (पहले), जो रूट (दूसरे), स्टीव स्मिथ (तीसरे), केन विलियमसन (चौथे), दिमुथ करुणारत्ने पांचवी ), रोहित शर्मा (छठवें), ट्रेविस हेड (सातवें), बाबर आजम(आठवें), विराट कोहली (नौवे) और ऋषभ पंत (दसवें)स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग
रविचंद्र अश्विन (दूसरे), कसीगो राबदा (तीसरे), जसप्रीत बुमराह (चौथे), शाहिद अफरीदी (पांचवे), काइल जेमीसन (छठवें), टिम साउदी (सातवें), जेम्स एंडरसन (आठवें), नील वैगनर (नौवें) और जोश हेज़लवुड (दसवें) स्थान पर काबिज हैं।
ऑल राउंडर्स की रैंकिंग
रविंद्र जडेजा (दूसरे), रविचंद्र अश्विन (तीसरे), साकिब अली (चौथे),बेन स्टोक्स (पांचवें), मिचेल स्टार्क (छठवें) ,काइल जेमीसन (सातवें), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (आठवें),पैट कमिंस (नौवें) और क्रिस वोक्स (दसवें) स्थान पर हैं
टीम की रैंकिंग
आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट टीमों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर काबिज है। भारत दूसरे, न्यूजीलैंड तीसरे, इंग्लैंड चौथे, साउथ अफ्रीका पांचवें, पाकिस्तान छठवें, श्रीलंका सातवें, वेस्टइंडीज आठवें, बांग्लादेश नौवें और जिंबाब्वे दसवें स्थान पर है।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|