ICICI Bank Customer Update: ICICI Bank ने ग्राहकों को दिया करारा झटका! PNB और BOI को लेकर भी आई खबर! पढ़ें आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर
ICICI Bank Customer Update: बैंकों ने लोन की दरें बढ़ाई, जानिए कितनी हुई है नई दरें
ICICI Bank Customer Update: देश के प्रमुख प्राइवेट बैंक ICICI Bank ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके साथ ही बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपनी MCLR दरों में संशोधन किया है।
ICICI Bank Customer Update: ICICI Bank ने ग्राहकों को दिया करारा झटका! PNB और BOI को लेकर भी आई खबर! पढ़ें आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर
ICICI Bank में बदलाव:
ओवरनाइट MCLR: 8.35% से 8.40%
तीन महीने, छह महीने की MCLR: 8.45% और 8.80%
एक साल की MCLR: 8.85% से 8.90%
बैंक ऑफ इंडिया की नई दरें:
ओवरनाइट: 7.95%
एक महीने की MCLR: 8.15%
तीन महीने, छह महीने की MCLR: 8.30%, 8.50%
एक साल के लिए: 8.70%, तीन साल के लिए: 8.90%
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में बदलाव का नहीं किया गया:
ओवरनाइट रेट: 8.10%
एक महीने की MCLR: 8.20%
तीन महीने, छह महीने की MCLR: 8.30% और 8.50%
एक साल के लिए: 8.60%, तीन साल के लिए: 8.90%
इन बदलावों का सीधा असर लोन लेने वाले ग्राहकों पर होगा, जिन्हें अब अधिक ब्याज दर पर लोन लेना होगा।
यह बढ़ोतरी अगस्त महीने के लिए सभी टेन्योर में की गई है, और इससे बैंक की लोन देने की न्यूनतम दर में वृद्धि हुई है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 अप्रैल 2016 को MCLR को लागू किया था, जिससे बैंकों को लोन देने की न्यूनतम दर तय होती है।