in

IGNOU में एडमिशन का सुनहरा मौका: साइबर लॉ, क्रिमिनल जस्टिस और पैरालीगल प्रैक्टिस के लिए करें आवेदन

IGNOU में एडमिशन का सुनहरा मौका: साइबर लॉ, क्रिमिनल जस्टिस और पैरालीगल प्रैक्टिस के लिए करें आवेदन

IGNOU में एडमिशन का सुनहरा मौका: साइबर लॉ, क्रिमिनल जस्टिस और पैरालीगल प्रैक्टिस के लिए करें आवेदन

IGNOU में एडमिशन का सुनहरा मौका: साइबर लॉ, क्रिमिनल जस्टिस और पैरालीगल प्रैक्टिस के लिए करें आवेदन

IGNOU में एडमिशन का सुनहरा मौका: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी IGNOU देश की जानी-मानी ओपन यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी में देशभर से लाखों की संख्या में छात्र दाखिला लेते हैं जो रेगुलर कॉलेज या विश्वविद्यालय नहीं जा पाते।

IGNOU में एडमिशन का सुनहरा मौका: साइबर लॉ, क्रिमिनल जस्टिस और पैरालीगल प्रैक्टिस के लिए करें आवेदन

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी छात्रों को विभिन्न प्रकार के कोर्सेज और पाठ्यक्रम के विकल्प उपलब्ध कराती है यहां छात्र graduation post graduation PHD जैसे हायर एजुकेशन के कोर्सेज भी पूरा कर सकते हैं।

Indian Public school

हाल ही में इंदिरा गांधी ओपन नेशनल यूनिवर्सिटी IGNOU ने अपने पाठ्यक्रम में छात्रों की सुविधा के लिए लॉ से जुड़े तीन नए कोर्सेज भी जोड़ दिए हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

यह नए कोर्सेज यूनिवर्सिटी ने जनवरी के सत्र से शुरू करने का निर्णय पारित कर दिया है अर्थात इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में अब जनवरी से साइबर लॉ, क्रिमिनल जस्टिस और पीजी डिप्लोमा इन पैरालेगल प्रैक्टिस जैसे नए कोर्सेस की शुरुआत हो चुकी है और इन कोर्सेस में प्रवेश की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

आईए जानते हैं इन पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से

Cyber law : जैसा कि हमने आपको बताया इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में हाल ही में साइबर लॉ के कोर्स को शुरू किया गया है। साइबर लॉ उन छात्रों के लिए एक बेहतरीन विकल्प होता है जो IT से संबंधित कानून में करियर की तलाश कर रहे हैं।

साइबर लॉ आजकल के इस दौर में काफी जरूरी हो चुका है। इस फील्ड में स्कोप भी बहुत ज्यादा है। इस कोर्स में विद्यार्थियों को साइबर अपराध से निपटना, इंटरनेट से होने वाली धोखाधड़ी से बचाव इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है और उन्हें इस पूरी प्रक्रिया में ट्रेन किया जाता है।

बता दें यह कोर्स न्यूनतम 6 महीने और अधिकतम 2 वर्षों का होता है जिसके लिए IGNOU द्वारा 8400 की फीस और ₹300 रजिस्ट्रेशन फीस ली जा रही है ।

PG diploma in criminal justice: PG diploma in criminal justice ग्रेजुएशन कर चुके छात्रों के लिए एक बेहतरीन मौका है। इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को क्रिमिनल जस्टिस में करियर बनाने का मौका दिया जा रहा है।

इस कोर्स में छात्रों को अपराध, कानून और न्याय प्रणाली को काफी गहन तरीके से समझाया जाता है। इसके पश्चात छात्र विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर करियर की शुरुआत कर सकते हैं I

GNOU द्वारा संचालित यह कोर्स न्यूनतम 2 साल का होता है जिसके लिए इग्नू 10800 की फीस निर्धारित कर चुका है।

Pg diploma in paralegal practice : इग्नू द्वारा पीजी डिप्लोमा इन पैरेलल प्रैक्टिस जैसे प्रोग्राम की भी शुरुआत की गई है।

यह ओपन डिस्टेंस लर्निंग में शुरू किया गया पहला ऐसा कार्यक्रम है जो अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में उपलब्ध है।

इस कार्यक्रम में 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं । इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को पैरालीगल कानून प्रणाली समझाई जाती है इसके पश्चात छात्र प्रेक्टिस कर अपना कैरियर बना सकते हैं। इग्नू द्वारा इस कोर्स की फीस 8400 निर्धारित की गई है।

Ignou द्वारा शुरू किए गए इस कोर्स में दाखिला किस प्रकार लें?

IGNOU अर्थात इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा शुरू किए गए इन तीन नए कोर्सेज में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। इन कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए छात्रों को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी

सबसे पहले छात्रों को इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाना होगा। वहां छात्र को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात जिस कोर्स में एडमिशन लेना है उसका विकल्प चुनना होगा।

कोर्स का विकल्प चुनने के बाद छात्रों को आवेदन फॉर्म भरना होगा और मांगें गये दस्तावेज अपलोड कर आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके पश्चात छात्र को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा और रजिस्ट्रेशन पेज को डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रखना होगा।

आखिर में…

इस प्रकार वे सभी छात्र जो IGNOU द्वारा शुरू किए गए इन लीगल कोर्सेज में दाखिला प्राप्त करना चाहते हैं वह 31 जनवरी 2025 से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर इन विशेष कोर्सेस का हिस्सा बन करते हैं और कानूनी प्रेक्टिस पूरी कर अपना कैरियर बना सकते हैं।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it's all about "आपकी बात"!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिमाचल में दुखद हादसा: रात को घर में आग लगने से जिंदा जला व्यक्ति! लोगों को सुबह मिली जानकारी..

हिमाचल में दुखद हादसा: रात को घर में आग लगने से जिंदा जला व्यक्ति! लोगों को सुबह मिली जानकारी..

Himachal Latest News: गणतंत्र दिवस परेड में राफेल फाइटर जेट उड़ाएगा हिमाचल का बेटा अनमोल

Himachal Latest News: गणतंत्र दिवस परेड में राफेल फाइटर जेट उड़ाएगा हिमाचल का बेटा अनमोल