Fair deal
Dr Naveen
in

Instant digital loan in India: वाह! अब बैंक भी 10 मिनट से कम समय में करेंगे ऑनलाइन लोन अप्रूव, चुटकियों में मिलेगा पर्सनल लोन

Instant digital loan in India: वाह! अब बैंक भी 10 मिनट से कम समय में करेंगे ऑनलाइन लोन अप्रूव, चुटकियों में मिलेगा पर्सनल लोन
Instant digital loan in India: वाह! अब बैंक भी 10 मिनट से कम समय में करेंगे ऑनलाइन लोन अप्रूव, चुटकियों में मिलेगा पर्सनल लोन
Shubham Electronics
Diwali 01

Instant digital loan in India: वाह! अब बैंक भी 10 मिनट से कम समय में करेंगे ऑनलाइन लोन अप्रूव, चुटकियों में मिलेगा पर्सनल लोन

Instant digital loan in India: देश में गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों के बाद अब बैंक भी कम ब्याज पर मिनिटों में इंस्टेंट डिजिटल लोन अप्रूवल दे देंगे। इसके लिए बैंकों से सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Instant digital loan in India: बैंक खाताधारकों के लिए बड़ी खबर है कि अब बैंक से लोन लेना आसान होगा। आप चाहे पर्सनल लोन लेना चाहें या होम लोन इसके लिए आपको बैंकों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे।

अब भारतीय बैंक ने लोन सिस्टम पूरी तरह से डिजिटल करने की तैयारी कर ली है। पर्सनल से लेकर होम लोन सहित सभी तरह के लोन लेना चंद मिनटों में मुमकिन होगा।

Instant digital loan in India: वाह! अब बैंक भी 10 मिनट से कम समय में करेंगे ऑनलाइन लोन अप्रूव, चुटकियों में मिलेगा पर्सनल लोन

Instant digital loan in India: बता दें कि देश में जल्द ही लोन सिस्टम भी पूरी तरह से डिजिटल होने जा रहा है। ऑनलाईन पेमेंट सिस्टम की तरह ही अब कुछ क्लिक पर ही आप पर्सनल लोन या होम लोन सहित किसी भी तरह के लोन ले सकेंगे। इसके लिए ना तो आपको बैंक अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ेंगे न ही पेचीदा सिस्टम में सिर खपाना पड़ेगा।

JPERC 2025
Diwali 02
Instant digital loan in India: बैंकों से कैसे मुमकिन हुआ डिजिटल लोन

पर्सनल लोन हो या होम लोन या फिर किसी भी तरह का लोन, इसे डिजिटल करने के लिए NESL (National E-Governance Services Ltd) ने अहम भूमिका निभाई है।

Diwali 03
Diwali 03

NESL एक ऐसा संगठन है जिसके पास डिजिटल फॉर्म में दिए गए हर लोन का ब्यौरा उपलब्ध होता है। लोन को डिजिटल अप्रूव करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिये NESL आपके आधार के जरिये सुलभ बनाया है।

Instant digital loan in India: NESL देता है E-signature की सुविधा

गौर हो के NESL E-signature की सुविधा भी देता है। इसके इलावा stockholding corporation के साथ मिलकर E-stamping की व्यवस्था भी करता है।

इसमें दिक्कत सिर्फ उन राज्यों में आ सकती है जहां अभी तक e-stamping की व्यवथा नहीं को गई है। NESL के पास प्रत्येक लोन का D-mat फॉर्म में पूरा विवरण होता है।

आपके डाटा और NESL की इन्हीं सुविधाओं के उपयोग से बैंको के लिए सभी प्रकार के लोन अप्रूव करना अथवा मंजूर करना संभव होता है

Instant digital loan in India: डिजिटल लोन की प्रक्रिया से बैंकों को हो रहा मुनाफा

इंस्टेंट डिजिटल लोन अप्रूवल प्रक्रिया से बैंकों के खाताधारकों की संख्या में इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं बल्कि डिजिटल बैंकिंग की बदौलत कई बैंकों का बिजनेस 40 फीसदी तक बढ़ा है।

लोन के पेपरलेस अप्रूवल से बैंकों का लोन अप्रूवल प्रोसेस खर्च कम हुआ है, परिणाम स्वरूप मुनाफे में वृद्धि हुई है। जानकारों के अनुसार जिस तरह से भारतीय बैंक पेमेंट सिस्टम की तरह लोन सिस्टम भी डिजिटल करने में जुटे हैं, आशा है कि आगामी वर्ष तक सौ फीसदी लोन डिजिटल फॉर्म में दिए जाएंगे।

Instant digital loan in India: कम ब्याज में जल्दी लोन होगा digital bank loan का कमाल

जैसा की हम जानते हैं कि बैंकों से लोन लेना एक जटिल प्रोसेस है। इसी वजह से कई लोग मिनटों में लोन आसानी से पाने के लिये NBFCs (non-banking financial companies) का रूख करते हैं। लेकिन वहां उन्हें ज्यादा ब्याज देना पड़ता है।

ऐसे में बैंक के पास भी अपने कस्टमर बचाने के लिए अपने हर तरह के लोन अप्रूवल के प्रोसेस को अपने ऐप या या वेबसाइट के जरिए आसान बनाने के इलावा कोई विकल्प नहीं है। इसमें खास बात ये है कि डिजिटल और पेपरलेस अप्रूवल से बैंकों की लागत भी कम हो रही है।

Instant digital loan in India: ऐसे 10 मिनट से भी कम समय में मिल जाएगा लोन

अब बैंक ग्राहक अपने घर बैठ कर आराम से वेबसाइट अथवा ऐप के माध्यम से आधार कार्ड, पैन कार्ड, आईटीआर और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट सहित व्यक्तिगत जानकारी के साथ आसानी से लोन अप्लाई कर सकता है।

आपके द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के आधार पर ही बैंक आपका सिबिल स्कोर और AI के जरिए सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड डेटा जुटाएगा। इस डाटा के आधार पर बैंक आपके क्रेडिट स्कोर और दूसरी जानकारियों से तय करेगा कि ग्राहक को लोन दिया जा सकेगा या नहीं।

जानकारी के अनुसार अगर सब सही रहा तो बिना बैंकों के चक्कर लगाए चंद क्लिक से आपको लोन मिल जाएगा। इसमें 10 मिनट के कम समय लगेगा और विशेष परिस्थिति में ज्यादा से ज्यादा 15 दिन का समय लगेगा।

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

Written by newsghat

Himachal latest news: शातिरों ने एक साथ तोड़े 5 घरों के ताले, 11 लाख के गहने साफ

Himachal latest news: शातिरों ने एक साथ तोड़े 5 घरों के ताले, 11 लाख के गहने साफ

Paonta Sahib News: चाय की दुकान पर पहुंचे लोगों को बनाता था अपना शिकार, ऐसे आया पुलिस के शिकंजे में

Paonta Sahib News: चाय की दुकान पर पहुंचे लोगों को बनाता था अपना शिकार, ऐसे आया पुलिस के शिकंजे में