ITR फाईल करने की लास्ट डेट: 31 जुलाई के बाद आईटीआर फाइल करने कितनी लगेगी पेनाल्टी! आयकर विभाग का बड़ा फैसला
ITR फाईल करने की लास्ट डेट: सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इस वर्ष आयकर वापसी की अंतिम तारीख में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
ITR फाईल करने की लास्ट डेट: 31 जुलाई के बाद आईटीआर फाइल करने कितनी लगेगी पेनाल्टी! आयकर विभाग का बड़ा फैसला
ITR फाईल करने की लास्ट डेट: फिर भी, आयकर कानून के एक नियम के अनुसार, 31 जुलाई के बाद आयकर वापसी फाइल करने पर भी कोई दंड नहीं लगेगा।
आयकर विभाग ने 31 जुलाई को आयकर वापसी फाइल करने की अंतिम तारीख तय की है।
आयकर विभाग के द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, 23 जुलाई तक 4 करोड़ से अधिक लोगों ने आयकर वापसी फाइल कर दी है। विभाग ने यह भी बताया है कि अब तक 80 लाख लोगों को वापसी दी जा चुकी है।
ई-फाइलिंग वेबसाइट काम कर रही है धीमा
आयकर वापसी फाइल करने वाले लोग कह रहे हैं कि ई-फाइलिंग से संबंधित वेबसाइट पहले से धीमी गति से काम कर रही है।
वहीं, आयकर विभाग निरंतर आयकरदाताओं को जागरूक कर रहा है। उन्होंने कहा है कि किसी भी प्रकार की दंड से बचने के लिए समय पर आयकर वापसी फाइल करनी चाहिए।
आयकर की धारा 234एफ (234 F) के तहत, अगर किसी व्यक्ति की वित्तीय वर्ष में कुल आय मुक्ति सीमा से कम है, तो उसे देरी से आयकर वापसी फाइल करने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
यदि आपकी वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल आय 2.5 लाख रुपये या उससे कम है, तो यह नियम आपके लिए लागू होगा।
इसके तहत, आपको 31 जुलाई के बाद आयकर वापसी फाइल करने पर कोई दंड नहीं देना होगा। आपकी फाइल की गई आयकर वापसी को शून्य (0) आयकर वापसी कहा जाएगा।