

Paonta Sahib: जैकेट की जेब में चिट्टा छिपा कर ले जा रहा था तस्कर! पुलिस ने ऐसे दबोचा
Paonta Sahib: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। तस्कर आए दिन नशे की खेप को इधर से उधर पहुंचाने में लगे हुए हैं।

Paonta Sahib: जैकेट की जेब में चिट्टा छिपा कर ले जा रहा था तस्कर! पुलिस ने ऐसे दबोचा
हालांकि पुलिस की ओर से भी नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है, जिसके तहत नशे के सौदागर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। ताज़ा मामले के तहत पुलिस टीम ने एक बार फिर हेरोइन के साथ एक तस्कर को दबोचा है।
पुलिस थाना पाँवटा साहिब की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि मलखान शाह पुत्र जम्बील शाह निवासी गांव जगतपुर, डा. माजरा त. पांवटा साहिब ने जैकेट की जेब में चिट्टा छिपा रखा है व लाल ढांग की तरफ से पैदल बरहाल की तरफ आ रहा है।

पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से 4.56 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
जिसपर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पाँवटा साहिब में ND & PS ACT में केस दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी को नोटिस पर पाबन्द अदालत किया गया है।




Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!


