Fair deal
Dr Naveen
in

Jio यूजर्स अब एक ही मोबाइल में चला पाएंगे 5 फोन नंबर, अब फोन में बिना सिम डाले कर सकेंगे कॉल

Jio यूजर्स अब एक ही मोबाइल में चला पाएंगे 5 फोन नंबर, अब फोन में बिना सिम डाले कर सकेंगे कॉल
Shubham Electronics
Paontika Opticals

Jio यूजर्स अब एक ही मोबाइल में चला पाएंगे 5 फोन नंबर, अब फोन में बिना सिम डाले कर सकेंगे कॉल

 

Shri Ram

पहले लोगों को यदि दो SIM रखने है तो उन्हे दो अलग-अलग फोन का इस्तेमाल करना पड़ता था| लेकिन अब अधिकांश फोन डुअल सिम वाले हो चुके हैं| लेकिन क्या होगा यदि आपको मालूम पड़े कि आप एक ही फोन में 5 सिम या फोन नंबर तक चला सकते हैं|

तो आप इस बात को जरूर लगभग असंभव या यकीन ना होने जैसी बात मान रहे होंगे| लेकिन अब आपको बता दे कि यह अब बिल्कुल मुमकिन है| और इस चिड़िया को eSIM कहा जाता है यानी कि आप ई-सिम के माध्यम से आप एक ही फोन में 5 फोन नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं| क्योंकि SIM या इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल को सीधे फोन में एम्बेड किया जाता है।

फ़ोन में बिना सिम डाले भी e-SIM के यूजर टेलिकॉम सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं| आजकल बहुत से फोनों में ई-सिम का चलन बढ़ता जा रहा है| ई-सिम की खासियत यह है कि यदि आप अपनी सिम कंपनी (टेलीकॉम ऑपरेटर) बदलते हैं तो आपको सिम कार्ड नहीं बदलना पड़ता है|

वही यदि किसी कारण आपका फोन टूट जाता है या पानी में भीग जाता है तो उस स्थिति में भी यह सिम प्रभावित नहीं होता| यानी कि यह किसी भी हाल में डैमेज नहीं होता है|

JPERC 2025
Diwali 02

यदि आपके पास भी Reliance Jio का सिम है तो यह सिम आप किसी भी पास के जियो स्टोर से खरीद सकते हैं| साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आप किस प्रकार उस ई-सिम को अपने फोन में एक्टिवेट कर सकते हैं और कैसे आप 5 नंबर तक अपने फोन में चला सकते हैं|

Diwali 03
Diwali 03

कैसे लें Jio e-SIM?

यदि आप भी जियो रिलायंस की e-SIM का फायदा लेना चाहते है तो आपको एक नया कनेक्शन लेने के लिए अपने नजदीकी Reliance Digital या Jio स्टोर पर जाना होगा। नया कनेक्शन लेने के लिए आपको अपनी फोटो और ID प्रूफ देनी होती हैं|

यदि आप अपने नजदीकी Reliance Digital या Jio स्टोर का पता नहीं लगा पा रहे है तो टेल्को द्वारा दिए गए टूल का उपयोग कर सकते हैं जो आपको नजदीकी टेलीकॉम स्टोर खोजने में सहायता करेगा।

e-SIM को कैसे एक्टिवेट करें ?

आपकी नए Jio e-SIM के कनेक्शन को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में एक फीचर डाउनलोड करना पड़ेगा| साथ ही eSIM के कम्पेटिबल डिवाइस ऑटोमेटिकली इस सिम को कॉन्फ़िगर कर प्रोसेस हो जाती है| यदि आप किसी कारणवश या गलती से eSIM को हटा देते हैं तो आपको फिर से आपके नजदीकी रिलायंस डिजिटल और Jio स्टोर जाना पड़ेगा और उसे फिर से एक्टिवेट करनी पड़ेगी|

एक फोन में 5 नंबर कैसे चलाएं?

ई-सिम सपोर्ट करने वाले डिवाइसेस खास तौर पर आईफोन्स में एक साथ कई ई-सिम को रन करवाया जा सकता है| उदाहरण के लिए मान ले जिसे आप फिजिकल स्लॉट में आप एक सिम का यूज़ कर सकते हैं, उसी प्रकार वर्चुअल ई-सिम स्लॉट में आप मल्टीपल ई-सिम (भारत में Jio यह सुविधा सपोर्ट करती है) जोड़ सकते हैं।

लेकिन ध्यान देने वाली बा दिया है कि ई-सिम एक समय में एक ही काम करेगा जिसे आप चाहे अनुसार स्विच कर सकते हैं| जियो वेबसाइट के अनुसार, कई eSIM प्रोफाइल एक ही डिवाइस मे बनाए जा सकते हैं हालांकि एक डिवाइस में सिर्फ 3 e-SIM प्रोफाइल होने की ही सलाह दी जाती है|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

कौन-से स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं Tesla के CEO Elon Musk ? हो चुका हुआ खुलासा

कौन-से स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं Tesla के CEO Elon Musk ? हो चुका हुआ खुलासा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़ने का सुनहरा मौका जल्द करें आवेदन…..

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़ने का सुनहरा मौका जल्द करें आवेदन…..