in

JioHotstar Update: क्या है jio Hotstar का ज्वाइंट वेंचर? यूजर्स को मिलेगा कितना लाभ? ओटीटी बाजार होगा कितना प्रभावित

JioHotstar Update: क्या है jio Hotstar का ज्वाइंट वेंचर? यूजर्स को मिलेगा कितना लाभ? ओटीटी बाजार होगा कितना प्रभावित

JioHotstar Update: क्या है jio Hotstar का ज्वाइंट वेंचर? यूजर्स को मिलेगा कितना लाभ? ओटीटी बाजार होगा कितना प्रभावित

JioHotstar Update: क्या है jio Hotstar का ज्वाइंट वेंचर? यूजर्स को मिलेगा कितना लाभ? ओटीटी बाजार होगा कितना प्रभावित

JioHotstar Update: Over the top अर्थात OTT बाजार में हलचल मचाने वाली एक महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है। 14 फरवरी 2025 के दिन JIO और HOTSTAR ने नया OTT बाजार में एक इतिहास रच दिया है।

बता दें हालहि में देश की इन्हीं दो दिग्गज OTT कंपनियों ने आपस में हाथ मिलाकर OTT क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।

Indian Public school

जी हां, हम बात कर रहे हैं रिलायंस jio और disney+ hotstar के बीच हुए एक नए मर्जर की। यह मर्जर देश के अन्य दिग्गज OTT प्लेटफॉर्म को प्रतिस्पर्धा देने के लिए काफी है।

Bhushan Jewellers Dec 24

इस मर्जर के होते ही अब रिलायंस jio और disney+hotstar को मिलाकर देश का सबसे बड़ा OTT प्लेटफॉर्म JIOSTAR बनाया गया है।

क्या है यह Jio star OTT?

जैसा कि हमने बताया JIOSTAR रिलायंस jio और disney+hotstar का एक विलय है अर्थात रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड और डिजनी हॉटस्टार ने मिलकर इस नए OTT प्लेटफॉर्म को लांच किया है जिसका नाम JIO STAR रखा गया है।

दो दिग्गज OTT प्लेटफॉर्म एंटरटेनमेंट कंपनी के विलय से बनी यह नई कंपनी अब भारत की सबसे बड़ी और ज्यादा टर्नओवर वाली मीडिया और मनोरंजन कंपनी बन गई है।

पाठकों की जानकारी के लिए बता दें यह मर्जर 2024 में ही तय कर दिया गया था जिसे ऑफीशियली 14 फरवरी 2025 को लागू कर दिया गया है और अब से रिलायंस jio और disney+ hotstar को मिलाकर एक नया OTT प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए तैयार कर दिया गया है जहां यूजर्स को पहले से और ज्यादा कंटेंट मिलेगा।

इस नए वेंचर से उपभोक्ताओं को क्या लाभ मिलेगा

Jio cinema और disney+ hotstar के इस नए वेंचर jio star से उपभोक्ताओं को अब पहले से ज्यादा मनोरंजन सामग्री मिलेगी।

Jio cinema और disney+ hotstar पर उपलब्ध सारे कंटेंट को यूजर्स तक पहुंचाया जाएगा जहां हॉटस्टार की सारी कंटेंट लाइब्रेरी और जिओ सिनेमा के सारे कंटेंट लाइब्रेरी का पूरा एक्सेस प्रीमियम मेम्बर को दिया जाएगा।

इस OTT पर पहले से ज्यादा बेहतर नेटवर्क क्षमताओं की वजह से अब यूजर्स को बेहतर स्ट्रीमिंग का अनुभव भी मिलेगा।

वही जिओ सिनेमा और disney+ हॉटस्टार का यह मर्जर यूज़र को किफायती दामों में कंटेंट की पहुंच सुनिश्चित कराएगा।
इस मर्जर से JIO के Pro Kabaddi, Premier League, IPL, wpl, ICC जैसे विभिन्न इवेंट का एक्सेस भी यूजर को मिलेगा ।

वहीं Disney NBCUniversal, peacock, Warner Brother, Discovery, HBO Paramount जैसे विभिन्न प्लेटफार्म की पहुंच भी सुनिश्चित हो पाएगी।

जिओ सिनेमा और डिजनी +हॉटस्टार के इस नए वेंचर से अब दोनों प्लेटफार्म के सारे OTT कंटेंट पर किसी कंपनी का विशेषाधिकार नहीं होगा बल्कि यूजर्स को उनके प्लान के आधार पर हर सम्भव और बेहतरीन अनुभव उपलब्ध कराया जाएगा।

इस मर्जर से मौजूदा यूजर्स का क्या होगा ?

Jio cinema और disney+ hotstar के इस मर्जर में जल्द ही जरूरी बदलाव देखने को मिलेंगे परंतु फिलहाल जब तक सब्सक्राइबर का सब्सक्रिप्शन खत्म नहीं होता वे पहले की तरह ही इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं आने वाले समय यूजर्स को प्रीमियम प्लान मे अपडेट करने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Jiostar के लिए प्लान और कीमत

Jio star सब्सक्रिप्शन हेतु तीन अलग-अलग प्लान तैयार किए गए हैं जिनका विवरण इस प्रकार से है

मोबाइल प्लान : केवल अपने मोबाइल पर 720p रेजोल्यूशन क्वालिटी में जिओस्टार देखने के लिए ग्राहकों को 3 महीने के लिए 159 रुपए और 1 साल के लिए 499 खर्च करने होंगे।

सुपर प्लान : इस प्लान में ग्राहक टीवी, लैपटॉप, मोबाइल जैसे 2 डिवाइस पर एक साथ HD रेजोल्यूशन पर वीडियो देख सकते हैं जिसके लिए 3 महीने का प्लान 299 रुपए और 1 साल का प्लान 899 में उपलब्ध कराया जा रहा है।

प्रीमियम प्लान : इस प्लान में ग्राहक 4 डिवाइस टीवी ,लैपटॉप ,मोबाइल इत्यादि का उपयोग कर एक साथ 4K रेजोल्यूशन पर बेहतरीन क्वालिटी में वीडियो देख सकते हैं। जहां ग्राहकों को 3 महीने के लिए 499 और 1 साल के लिए 1499 का भुगतान करना होगा।

Jio star की वजह से अन्य OTT पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

Jio star की वजह से OTT मार्केट में प्रतिस्पर्धा अब पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी। अन्य दिग्गज OTT प्लेटफॉर्म अब जिओ स्टार को टक्कर देने के लिए अब पहले से ज्यादा गुणवत्ता पूर्वक कंटेंट डालेंगे।

वही उम्मीद की जा रही है की आने वाले समय में अन्य OTT प्लेटफॉर्म क्षेत्रीय भाषाओं में ज्यादा कंटेंट उपलब्ध कराएंगे जिसकी वजह से क्षेत्रीय प्लेटफॉर्म्स की मांग में पहले से ज्यादा सुधार देखा जाएगा।

साथ ही अन्य बड़े OTT प्लेटफॉर्म JIOSTAR को टक्कर देने के लिए निश्चित रूप से अपने OTT सब्सक्रिप्शन के दामों में कमी करेंगे ताकि वे यूज़र्स को अपनी ओर आकर्षित कर पाएं।

आखरी बात

कुल मिलाकर Jio cinema और disney+ hotstar का यह JIOSTAR मर्जर एक ओर जहां ग्राहकों को बेहतरीन OTT कंटेंट, sports event एक्सपीरियंस, इंटरनेशनल मूवी एक्सपीरियंस प्रदान करेगा वही साथ ही साथ प्रतिस्पर्धी OTT प्लेटफार्म को भी इससे ज्यादा लुभावने ऑफ़र और स्कीम लांच करने के लिए प्रतिबद्ध करेगा।

Written by Newsghat Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Himachal News Alert: जंगल में मिला 27 वर्षीय डिलीवरी बॉय का शव! 26 दिनों से था लापता, हत्या के आरोप

Himachal News Alert: जंगल में मिला 27 वर्षीय डिलीवरी बॉय का शव! 26 दिनों से था लापता, हत्या के आरोप

Delhi Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों और कैसे हुई भगदड़! जिसने ले ली 18 यात्रियों की जान, यहां जाने वजह

Delhi Stampede: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों और कैसे हुई भगदड़! जिसने ले ली 18 यात्रियों की जान, यहां जाने वजह