Job Alert : सिरमौर में लोक निर्माण विभाग में 109 पदों के लिए मांगे आवेदन
जल्दी करें : ये है अंतिम तिथि, विभाग के 5 मंडलों में भरे जाने है मल्टी टास्क वर्कर के पद...
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने वाला है। लोक निर्माण विभाग के संगड़ाह मंडल में 109 पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया गया है।
यह पद मल्टी टास्क वर्करों के भरे जाएंगे। बता दें कि इस मंडल में सबसे ज्यादा पद खाली हैं। जिनको भरने की कवायद विभाग ने शुरू कर दी है। लोक निमार्ण विभाग ने इन पदों को भरने के लिए आवेदन भी मांगे हैं।
मल्टी टास्क वर्कर के पदों को भरने के लिए लोक निर्माण विभाग ने 30 मई तक आवेदन मांगे हैं। विभाग ने 30 मई आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की है। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता को अपने आवेदन फार्म के साथ सभी दस्तावेज जमा करवाने होंगे।
बता दें कि लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत 5 उपमंडल कार्यालय आते है। उपमंडल रेणुका जी में मल्टी टास्क वर्कर्स के सबसे अधिक 29, हरिपुरधार में 25, बोगधार में 21, नौहराधार में 18 व संगड़ाह में 16 पद भरे जाने हैं।
यह जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रतन शर्मा ने कहा कि आवेदन के साथ संबंधित दस्तावेज भी जमा करवाने होंगे।
उन्होंने कहा कि न्यूनतम आठवीं पास योग्यता जरूरी है। कुल 10 नंबर के आधार पर चयन होगा, जिसमें 5 नंबर शैक्षणिक योग्यता, एक नंबर एससी- एसटी, 2 नंबर बीपीएल व 2 नंबर फिजिकल टेस्ट के रखे गए है।