Jobs In Himachal: हिमाचल में विभिन्न पदों के लिए यहां होगा कैंपस इंटरव्यू! 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक को मौका
Jobs In Himachal: क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इनमें असिस्टेंट स्टेवार्ड के 2 पद, यूटिलिटी वर्कर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर, हाउस कीपर, एफ एंड बी मैनेजर तथा फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट के एक-एक पद के लिए 20 व 21 अगस्त, 2024 को प्रातः 11 बजे होटल कोटी रिजोर्ट लिमिटिड विलेज सधोरा, डाकघर बल्देयां, तहसील व जिला शिमला में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
Jobs In Himachal: हिमाचल में विभिन्न पदों के लिए यहां होगा कैंपस इंटरव्यू! 10वीं से लेकर ग्रेजुएट तक को मौका
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता होटल मैनेजमेंट, हॉस्पिटैलिटी, 10वीं, पीजीडीसीए, कम्प्यूटर कोर्स तथा ग्रेजुएट होनी चाहिए। आयु वर्ग असिस्टेंट स्टेवार्ड, यूटिलिटी वर्कर तथा फ्रंट ऑफिस मैनेजर के लिए 19 से 30 वर्ष, हाउस कीपर के लिए 20 से 43 वर्ष, एफ एंड बी मैनेजर के लिए 20 से 38 वर्ष तथा फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट के लिए 20 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए 94186-45246 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रूरल कैरियर एजेंट के 20 पदों के लिए भी 20 व 21 अगस्त, 2024 को प्रातः 11ः30 बजे एलआईसी ऑफ़ इंडिया, सीआईबी एलआईसी ब्रांच, लक्कड़ बाजार नजदीक ऑकलैंड टनल, शिमला में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं होनी चाहिए। आयु वर्ग 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए 98056-41047 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हो, इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदक/आवेदिका का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है जो संबंधित साईट eemis.hp.nic.in में घर बैठे कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित उपरोक्त स्थानों पर पहुंचना सुनिश्चित करें।
Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!