in

Jyotish Tips : बिजनेस में तरक्की और लाभ के लिए करें ये काम, होगा फायदा ही फायदा

Jyotish Tips : बिजनेस में तरक्की और लाभ के लिए करें ये काम, होगा फायदा ही फायदा

Jyotish Tips : बिजनेस में तरक्की और लाभ के लिए करें ये काम, होगा फायदा ही फायदा

अपने बिजनेस में ग्रो करने के लिए अपनाएं ये ज्योतिष उपाय

बीते कुछ सालों में कोरोना महामारी के कारण न केवल लोगों के जीवन में उथल-पुथल मची हुई है बल्कि लोगों के बिजनेस में भी काफी मंदी छाई हुई है| बहुत से लोगों के बिजनेस तो समाप्त होने तक की कगार पर पहुंच चुके हैं|

यदि आपके बिजनेस में भी आपको उन्नति नहीं मिल रही है या बिजनेस में लाभ के अवसर नहीं मिल रहे हैं तो लाल किताब और ज्योतिष के कुछ उपाय आपकी काफी मदद कर सकते हैं|

इन प्रभावशाली उपायों को अपनाने से ना सिर्फ आपका भाग्य आपके साथ होगा बल्कि आपके बिजनेस में भी कामयाबी के रास्ते खुलेंगे और लाभ प्राप्ति के अवसर प्राप्त होंगे| तो आइए जानते हैं लाल किताब और ज्योतिष के इन उपायों के बारे में

बिजनेस में बन सकते हैं उन्नति के योग

Bhushan Jewellers Dec 24

यदि आपका बिजनेस सही ढंग से नहीं चल रहा है तो ज्योतिष के यह उपाय आपकी मदद कर सकते हैं| इसके लिए आपको यह करना है कि किसी भी माह की शुक्ल पक्ष के किसी भी दिन अपने बिजनेस के गेट के बाहर दोनों तरफ गेहूं का एक-एक मुट्ठी आटा रखना है|

ऐसा आपको लगातार एक महीने 13 दिन तक करना है| ऐसा लगातार करने से आपके व्यापार में तेजी से उन्नति होगी और लाभ के अवसर भी बनेंगे|

कर्ज से मिलेगी मुक्ति

यदि आप लगातार कर्ज के जाल में फंसते जा रहे हैं तो लाल किताब के मुताबिक आपको प्रतिदिन कौवे को रोटी खिलानी चाहिए| साथ ही रात में सोने से पहले अपने सिर की तरफ पलंग के नीचे एक बर्तन में जोै रख दें| और इनको अगले दिन गरीबों और जरूरतमंदों में बांट दें|

ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके कर्ज में कमी आएगी साथ ही आपको आपके बिजनेस में भी लाभ के अवसर मिलेंगे|

बिजनेस की हर समस्या हो सकती है दूर

यदि आपके व्यापार या बिजनेस में भी कई तरह की समस्याएं बनी हुई है तो आप किसी सफल व्यापारी के यहां से शनिवार के दिन लोहे की कुछ वस्तु ले आए| अपने कार्य क्षेत्र में इस वस्तु पर हल्दी से स्वास्तिक बनाकर उसके ऊपर काली उड़द रख दें और उसे लोहे की वस्तु को कहीं स्थापित कर दें|

ध्यान रहे जब आप यह प्रक्रिया कर रहे हो तो कोई व्यक्ति आपको ना देखें| ऐसा करने से आपकी उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे और बिजनेस में भी काफी तरक्की मिलेगी|

व्यापार की बाधाओं से मिलेगा छुटकारा

अगर आपको लगता है कि आपके व्यापार में किसी ने कोई टोना टोटका कर दिया है जिसके कारण आपको तरक्की नहीं मिल रही| तो आपको रविवार के दिन पांच नींबू काटकर अपने बिजनेस के कार्यक्षेत्र में रख देने हैं| इसके बाद एक मुट्ठी काली मिर्च और एक मुट्ठी पीली सरसों भी रख दे| ध्यान रखें ऐसा करते समय आपको कोई ना देखें|

इसके बाद सोमवार के दिन थोड़ा जल्दी उठ कर जाएं और इन चीजों को लेकर किसी सुनसान स्थान पर जाकर रख आए ऐसा करने से आपकी व्यापार से टोटके का अशुभ प्रभाव कम हो जाएगा|

बिक्री में वृद्धि करने के लिए करें यह काम

यदि आपकी कोई दुकान अच्छे से नहीं चल रही है या पहले के मुकाबले बिक्री ना के बराबर हो रही है तो माह की शुक्ल पक्ष के प्रथम शुक्रवार को पांच गोमती चक्र लेने हैं इसके बाद उनको लाल कपड़े में बांधकर माता लक्ष्मी का ध्यान करते हुए दुकान की चौखट से बांध देना है|

इसके साथ ही आपको एकाक्षी नारियल लेकर दुकान में पूजा स्थल पर स्थापित कर देना है और इसकी रोजाना पूजा करनी है|

पूरी लगन से काम करेंगे कर्मचारी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि कर्मचारी आपके कार्यक्षेत्र या बिजनेस को छोड़कर बार बार चले जाते हैं तो शनिवार के दिन रास्ते में पड़ी हुई कील को उठाना है और इसके बाद इस कील को भैंस के मूत्र से धो लें| इसके बाद इस कील को अपने व्यवसाय स्थल पर गाड़ दे| ऐसा करने से आपके कर्मचारी अपनी पूरी निष्ठा से काम करेंगे और आपकी व्यवसाय से नकारात्मकता भी कम हो जाएगी|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

Google Pay Credit Card अब मिलेगा सबको ! गूगल पे से आप भी बना सकते हैं क्रेडिट कार्ड

Google Pay Credit Card अब मिलेगा सबको ! गूगल पे से आप भी बना सकते हैं क्रेडिट कार्ड

पांवटा साहिब में 22 फरवरी को इन 7 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 22 फरवरी को इन 7 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज