Fair deal
in

LIC Policy के माध्यम से करें अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित…

LIC Policy के माध्यम से करें अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित…
Shubham Electronics
Paontika Opticals

LIC Policy के माध्यम से करें अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित…

अगर करेंगे इस प्लान में निवेश तो मिलेगा 26लाख का रिटर्न…

 

Shri Ram

इस प्लान के जरिए मिलेगा फायदा…

LIC Jeevan Tarun Policy…

LIC की इसी स्कीम जो आपके बच्चे के भविष्य को सुरक्षित बनाने में मदद कर सकते हैं जो कम पैसों के निवेश में आपको बेहतर रिटर्न।

LIC Jeevan Tarun Plan :

JPERC 2025
Diwali 02

देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी LIC पर आज भी देश के लाखों लोग भरोसा करते हैं कंपनी समय-समय पर कई तरह के ऐसे प्लान लेकर आती है जो लोगों को भविष्य की बेहतर प्लानिंग करने में मदद करता है।

Diwali 03
Diwali 03

(LIC Jeevan Tarun Plan). एलआईसी का यह प्लान खास बच्चों के लिए बनाया गया है जो काम निवेश से ज्यादा रिटर्न देने पर खरा उतरता है।

क्या है एलआईसी जीवन तरुण प्लान…

एलआईसी के इस प्लान की खास बात ये है कि या बच्चे के 25 साल होने पर पूरी तरह से लाभ देती है इस पॉलिसी को खरीदते वक्त आपका बच्चा अगर 8 साल का है तो यह पॉलिसी 17 साल यानी बच्चे के 25 साल पूरे होने तक चलेगी।

इस पॉलिसी के अनुसार कम से कम बीमा राशि( 75,000 )रुपये है और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है।

इस पॉलिसी की खास बात यह है कि पॉलिसी लेते वक्त बच्चे की उम्र कम से कम 90 दिनों और ज्यादा से ज्यादा 12 साल होनी चाहिए। इसके साथ ही इस प्लान के अनुसार आपको बच्चे के 20 साल तक आपको प्रीमियम दोना होगा।

जानें स्कीम की खास बातें…

एलआईसी जीवन तरुण प्लान में आपके बच्चे 25 साल पूरे होने पर और पॉलिसी मैच्योर होने पर आपको दो बोनस दिए जाते हैं।
1. इसमें पांच साल की मैच्योरिटी अवधि दी जाती है जिसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है।

2. इसके साथ ही 125 फीसद सम एश्योर्ड बेनिफिट (Sum Assured Benefit) भी आपको मिलता है।

26 लाख का मिलेगा रिटर्न…

अगर इस पॉलिसी के मैच्योर होने से पहले माता-पिता की मौत हो जाती है तो भविष्य के सभी प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है। अगर आप पॉलिसी लेते वक्त 150 रुपये प्रति दिन का भुगतान करते हैं तो महीने का 4,500 रुपये हुए और साल का 54,000 रुपये हुए।

बच्चे की उम्र पॉलिसी लेते वक्त 0 साल हुई तो 25 साल बाद बोनस लगकर यह आपको 26 लाख रुपये तक का रिटर्न देगा।

अगर इस पॉलिसी के मैच्योर होने से पहले माता पिता की मौत हो जाती है तो भविष्य के सभी प्रीमियम को माफ कर दिया जाता है। इसके बाद पॉलिसी की आवधि पूरी होने के बाद बच्चे को 26 लाख रुपये के बीमे का लाभ मिलता है.

Written by Newsghat Desk

रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत खाली हैं यह पद जल्द करें आवेदन…

रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत खाली हैं यह पद जल्द करें आवेदन…

पांवटा साहिब में 19 जनवरी को इन 5 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 19 जनवरी को इन 5 स्थानों पर लगेगा बूस्टर डोज