in

Loan Tips & Tricks: अगर लोन लेने जा रहे हैं तो इन 4 खास बातों का रखें ध्यान, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

Loan Tips & Tricks: अगर लोन लेने जा रहे हैं तो इन 4 खास बातों का रखें ध्यान, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

Loan Tips & Tricks: अगर लोन लेने जा रहे हैं तो इन 4 खास बातों का रखें ध्यान, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

आप और हम जैसे लगभग सभी लोग या तो किसी प्रकार की नौकरी करते हैं या अपना कोई व्यवसाय| ऐसा इसलिए करते हैं ताकि हम अपना जीवन यापन कर सकें| और, इसी कमाए गए पैसे में से सभी लोग अपने और अपने परिवार वालों के भविष्य के लिए बचत करते हैं| इन सभी के बावजूद भी बहुत बार स्थिति यह बन जाती है कि लोगों को लोन लेने जाना पड़ जाता है|

लेकिन लोन लेने की सबकी अपनी अपनी अलग-अलग वजहें हो सकती हैं कोई शादी के लिए तो कोई अपने घर के लिए लोन लेता है| लोन लेना तो आसान है लेकिन लोन लेते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है| जिनके बारे में आपको शायद पता नहीं हो, तो आइए जानते हैं कि लोन लेने से पहले या लोन लेने के दौरान किन-किन खास बातों का ध्यान रखना चाहिए|

लोन के बारे में अच्छे से समझें

Bhushan Jewellers Dec 24

अधिकांश बैंक लोन देने के लिए अपने ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरें बताकर लोन ऑफर करती है| लेकिन आपको यहां पर लोन की स्कीम को अच्छे से समझ लेना चाहिए| कितना लोन मिलने वाला है, ब्याज दर क्या रहेगी, कितनी समय अवधि मिलेगी, अलग से कोई चार्ज तो नहीं देना, और किसी तरह का कोई कमीशन तो नहीं इन सभी बातों के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए|

EMI

जैसे ही लोगों को बैंक से लोन मिलता है तो उनके पास ढेर सारा पैसा होता है तो इसी बीच वे भूल जाते हैं कि उन्हें इस पैसे के लिए ईएमआई भी भरनी होती है| इसलिए हर महीने की ईएमआई को पहले से ही तय कर ले| यदि हो सके तो एक दो महीने की ईएमआई पहले से ही अलग निकाल दे| ताकि बुरे वक्त में आपको किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े| वही ईएमआई बाउंस होने पर बैंक वाले अक्सर लोगों को परेशान भी करते हैं|

ब्याज कितना होगा?

यदि आपके सभी दस्तावेज सही है तो आप चाहे जिस बैंक से लोन ले सकते हैं| लेकिन आप जिस बैंक से पैसे ले उसके बारे में जान ले कि जहां से आप पैसे ले रहे हैं वह बैंक आपसे ब्याज कितना ले रही है| कई बैंक ऐसे होते हैं जो कम लोन देकर भी अधिक ब्याज वसूल करते हैं ऐसे बैंकों से आपको लोन लेने से बचना चाहिए|

एकमुश्त पैसे देने पर ब्याज नहीं

बहुत से लोग बैंक से पैसे तो ले लेते हैं लेकिन वे नहीं जानते हैं कि अगर उनके पास कभी पैसा आ जाता है तो फिर भी अपने बकाया लोन यानी बचे हुए पैसे पर लगभग 3 प्रतिशत ब्याज देकर अपना लोन चुकता कर सकते हैं| ऐसा करने पर आपको बाकी ब्याज नहीं देना पड़ेगा|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

ओह ! अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम मिलने में हो सकती है परेशानी, क्लेम रिजेक्ट होने पर क्या करें ?

ओह ! अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम मिलने में हो सकती है परेशानी, क्लेम रिजेक्ट होने पर क्या करें ?

समर्थकों ने सोशल मीडिया में चढ़ा केशव को डिप्टी सीएम बनाने का अभियान

समर्थकों ने सोशल मीडिया में चढ़ा केशव को डिप्टी सीएम बनाने का अभियान