in

MG द्वारा लॉन्च की गई ZS EV 2022, मिलेगी 461 की रेंज, चोैंक जाएंगे कीमत और फीचर्स देखकर

MG द्वारा लॉन्च की गई ZS EV 2022, मिलेगी 461 की रेंज, चोैंक जाएंगे कीमत और फीचर्स देखकर

MG द्वारा लॉन्च की गई ZS EV 2022, मिलेगी 461 की रेंज, चोैंक जाएंगे कीमत और फीचर्स देखकर

भारत में पहली प्योर इलेक्ट्रिक इंटरनेट एसयूवी का एक नया अवतार टू- व्हीलर निर्माता कंपनी एमजी द्वारा लॉन्च किया जा चुका है। देश में 2022 एमजी जेडएस ईवी के एक्साइट वेरिएंट की प्राइस 25.88 लाख (एक्स-शोरूम) है, जिसके लिए बुकिंग ओपन की जा चुकी है| यह कार आपको 4 कलर वेरिएंट में दिखाई दे सकती हैं फेरिस वाइट, करंट रेड, एशेन सिल्वर और सेबल ब्लैक| कंपनी द्वारा इस कार में 75 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स ऑफर किये जाते हैं|

सेफ्टी फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक वाहन में आपको एक बैलेंस ड्राइविंग के लिए 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरे और हिल डीसेंट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलटी कंट्रोल (ईएससी) मिलते हैं|

Sniffers05
Sniffers05

वही इसमें आपको ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्टशन फीचर (बीएसडी) भी मिलता है जो सड़क पर अचानक आने वाले वाहन को डिटेक्ट कर लेता है| इसमें आपको लेन चेंज असिस्ट फीचर भी मिलता है जो लेन बदलते समय ड्राइवर को संभावित हादसा होने की सूचना दे देता है| आपको इसमें रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट का फीचर भी मिलता है जो पीछे दायें या बायें से आने वाली गाड़ियों के बारे में बताता है| कार ड्राइव करने के दौरान यह वाहन रिवर्स कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर्स की रेंज से दूरी पर होते हैं|

Bhushan Jewellers 04

रफ्तार और बैटरी

यह इलेक्ट्रॉनिक ऑल-न्यू जेडएस ईवी अपने सेग्मेंट में सबसे बड़ी 50.3 kWH की एडवांस टेक्नोलॉजी बैटरी से लेैस आएगी जो IP-69 K और ASIL-D बेहतरीन सुरक्षा मानकों पर सटीक उतरती है|

इसमें बहुत ही मजबूत मोटर लगाई गई है जिससे 176 पीएस की बेहतरीन पावर देखने को मिलती है| यह सिर्फ 8.5 सेकेंड में 0-100 किमी. प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने लग जाती है| यह कार आपको सिंगल चार्ज करने पर 461 किलोमीटर की रेंज देती है|

नई और बेहतरीन फीचर्स

इस कार के डिजिटल क्‍लस्टर में 17.78 सेमी (7 इंच) की एलसीडी स्क्रीन मिलती है| वही फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच की एचडी टचस्क्रीन के साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्‍पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, 5 यूएसबी पोर्ट, जिसमें 2 टाइप सी के चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं| वही ऑटो एसी और पीएम 2.5 फिल्टर के जरिए कार के तापमान पर नियंत्रण रखा जा सकता है|

आपकी यात्रा को स्मार्ट बनाने के लिए इसमें आपको 75 से ज्यादा फीचर्स मिलते हैं इसके साथ एक आधुनिक स्मार्ट कनेक्टिविटी सिस्टम भी मिलता है|

5 साल के लिए बैटरी

निजी उपभोक्ताओं के लिए इस ऑल-न्यू जेडएस ईवी को एमजी ईशील्ड से कवर किया गया है| इसमें आपको 5 साल की बैटरी वारंटी दी जाती है| वही बेटरी पैक सिस्टम पर आपको 8 वर्ष या डेढ़ लाख किमी तक की वारंटी मिलती है| इसके साथ ही 5 सालों तक 24 घंटे रोडसाइड असिस्टेंस (आरएसए) और 5 साल तक लेबर फ्री सर्विसेज भी दी जाती है|

1000 एसी फास्ट चार्जर्स का सेटअप

बता दे कि हाल ही में एमजी मोटर ने ब्रैंड ने ‘एमजी चार्ज’ लॉन्च कर दिया है जिसमें करीबन 1000 एसी फास्ट चार्जर चार्जर्स देश भर की आवासीय कॉलोनी में सेटअप किए जाएंगे|

पूरे देश में एमजी द्वारा एसी और डीसी फास्ट टार्जर्स बनाने के लिए फोर्टम, डेल्टा, ईचार्जबेज, एक्सिकॉम, इलेक्ट्रीफाइ और टाटा पावर से पार्टनरशिप की गई है|

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ|

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

आईपीएच स्कीम की हालत न सुधरी तो जड़ेगे ताला, ग्रामीणों ने दिया 1 सप्ताह का अल्टीमेट

आईपीएच स्कीम की हालत न सुधरी तो जड़ेगे ताला, ग्रामीणों ने दिया 1 सप्ताह का अल्टीमेट

क्रिकेट के नियमों में हुए बदलाव एमसीसी ने जारी किया नए नियम

क्रिकेट के नियमों में हुए बदलाव एमसीसी ने जारी किया नए नियम