in

Mutual Funds : इन 15 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने पैसा किया डबल कर किया मालामाल

Mutual Funds : इन 15 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने पैसा किया डबल कर किया मालामाल
Mutual Funds : इन 15 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने पैसा किया डबल कर किया मालामाल

Mutual Funds : इन 15 म्यूचुअल फंड स्कीमों ने पैसा किया डबल कर किया मालामाल

आप भी आजमा सकते हैं, जान लें कौन सी हैं ये स्कीमें…

आज के समय मे म्यूचुअल फंड की ढेर स्कीमों ने निवेशकों का पैसा केवल 3 साल में ही डबल से ज्यादा तक कर दिया है, और इन 3 साल में शेयर बाजार में तेजी का लाभ उन लोगो को मिला है जो म्यूचुअल फंड में निवेश करते है। यदि 3 साल का रिटर्न देखा जाए तब यह 40 फीसदी के ऊपर तक चला गया है।

यही कारण है कि टॉप की स्कीमों का ने निवेशकों का पैसा तो लगभग ट्रिपल तक कर दिया है। आज के समय मे यदि आप ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीमों के बारे में जानना चाहते हैं, तब यहां पर पूरी जानकारी दिया गया है।

यह हैं सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीमें

• बीओआई एक्सा स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 वर्ष में औसतन हर साल 43.57 फीसदी तक का रिटर्न दिया है, यदि किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये निवेश किया था तब आज उसकी वैल्यू 2,95,941 रुपये हो गया है।

Bhushan Jewellers Nov

वहीं यदि किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप के माध्यम से निवेश शुरू किया होगा तब उसको अब 61.72 फीसदी का रिटर्न मिला है। और इस स्कीम ने 3 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की सिप को आज 8,02,509 लाख रुपये बना दिया है।

2. पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 वर्ष में औसतन हर साल 40.20 फीसदी का रिटर्न अपने ग्राहक को दिया है।

यदि किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया था तब आज उसकी वैल्यू 2,75,550 रुपये हो गया है, और वहीं यदि किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया था तब उसको 58.24 फीसद यानी 7,71,139 लाख रुपये बना दिया है।

3. कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 वर्ष में औसतन हर साल 38.34 फीसदी का रिटर्न दिया है। यदि किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया था तब आज उसकी वैल्यू 2,64,768 रुपये हो गया है।

वहीं यदि किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया है तब उसको 57.33 फीसद यानी 7,63,114 लाख रुपये बन गया है।

जानिए 3 और म्यूचुअल फंड स्कीमें के बारे में

• एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 वर्ष में औसतन हर साल 35.92 फीसदी का रिटर्न दिया है। यदि किसी ने आज से 3 वर्ष पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया था तब आज उसकी वैल्यू 2,51,075 रुपये हो गया है।

यदि किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया था तब उसको 47.57 फीसदी का रिटर्न मिला रहा है, और इस स्कीम ने 3 साल पहले शुरू किया था तब 10,000 रुपये की सिप को अब 6,80,084 लाख रुपये बना दिया गया है।

• निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 वर्ष में औसतन हर साल 33.39 फीसदी का रिटर्न दिया है , यदि किसी ग्राहक ने आज से 3 वर्ष पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया था , तब अब उसकी वैल्यू 2,37,357 रुपये हो गया है।

वहीं यदि किसी ग्राहक ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया था तब आज उसको 55.55 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है, और इस स्कीम ने आज के समय मे 3 वर्ष पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की सिप को 7,47,458 लाख रुपये बना दिया है।

• टाटा स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम ने बीते 3 वर्ष में औसतन हर साल 32.75 फीसदी का रिटर्न दिया है। यदि किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का निवेश किया था तब आज उसकी वैल्यू अब 2,33,940 रुपये हो गया है।

वहीं अगर किसी ने आज से 3 साल पहले इस स्कीम में सिप माध्यम से निवेश शुरू किया होगा तब उसको 50.96 फीसदी का रिटर्न मिला रहा है। इस स्कीम ने 3 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की सिप को 7,08,203 लाख रुपये बना दिया है।

इस तरह से 9 स्कीम और है जो बहुत अच्छा रिटर्न आज के समय दे रहा है जो कि निम्न है-

इंवेस्को इंडिया स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड
• एसबीआई स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

• बड़ौदा मिडकैप म्यूचुअल फंड

• एक्सिस मिडकैप म्यूचुअल फंड

• एडलवाइस मिड कैप म्यूचुअल फंड

• कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्यूचुअल फंड

• महिंद्रा मैन्युलाइफ मिड कैप उन्नति योजना म्यूचुअल फंड

• निप्पॉन इंडस्ट्री ग्रोथ म्यूचुअल फंड

• इंवेस्को इंड मिडकैप म्यूचुअल फंड

Written by newsghat

दोस्त के थे पत्नी के साथ अवैध संबंध, गला दबा कर दी दोस्त की हत्या…

दोस्त के थे पत्नी के साथ अवैध संबंध, गला दबा कर दी दोस्त की हत्या…

सावधान : क्या करें जब बीमा कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम देने से करे इंकार ?

सावधान : क्या करें जब बीमा कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम देने से करे इंकार ?