Fair deal
in

Mutual funds : SIP में निवेश से पहले जान लें ये जरूरी बात, फायदे में रहेंगे

Mutual funds : SIP में निवेश से पहले जान लें ये जरूरी बात, फायदे में रहेंगे
Shubham Electronics
Paontika Opticals

Mutual funds : SIP में निवेश से पहले जान लें ये जरूरी बात, फायदे में रहेंगे

SIP शुरू करने से पहले यदि ये तरीका अपनाएंगे तो हो जाएंगे मालामाल

 

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो सिप-सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक बेहतरीन मध्यम है। SIP के महज 100 रुपए से शुरू किया जा सकता है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोग इसे अपना रहे हैं। दिलचस्प बात है कि SIP में एक ऐसा विकल्प है जिसे अपनाकर आप अपने निवेश को कई गुना बढ़ा सकते हो।

म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले आपको म्यूचुअल फंड टॉप अप के बारे में पता होना अति आवश्यक है। टॉप अप आपके निवेश को कई गुना बढ़ा सकता है।
आज आप इस आर्टिकल में इसी बारे में जानेंगे..

म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिए लोग निवेश करना अधिक पसंद कर रहे हैं। म्यूचुअल फंड टॉप-अप हर महीने एसआईपी में किए गए निवेश को बढ़ाता है और इस वजह से रिटर्न भी बढ़ जाता है।

JPERC 2025
Diwali 02

इसकी मदद से आप किसी लॉन्ग टर्म एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में एक खास रकम निवेश कर लंबे समय में कंपाउंडिंग की वजह से बड़ी राशि तैयार कर सकते हैं.

टॉप-अप इस तरह बढ़ा देता है रिटर्न….
Diwali 03
Diwali 03

इस पूरी प्रक्रिया को एक उदाहरण से समझा जा सकता है। अगर आप 20 साल तक हर महीने 20 हजार रुपये एसआईपी के जरिए निवेश कर रहे हैं और आपको 11 प्रतिशत रिटर्न मिलता है तो 20 वर्ष के बाद आपको 1.75 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसका मतलब है कि इन 20 वर्षों में आपने 48 लाख रुपये लगाए और आपको 1.75 करोड़ रुपये मिलते हैं।

मान लीजिए इस बीच आपकी आय बढ़ जाती है और आप 10% अधिक निवेश करते हैं. हर महीने 10 % अतिरिक्त निवेश करने पर आप कुल 93.60 लाख रुपये का निवेश 20 वर्षों में करते हैं और आपको मिलते हैं 2.82 करोड़ रुपये. यानी सिर्फ 10 % टॉप-अप करने पर आपको कहीं अधिक राशि मिल जाती है।

टॉप-अप ऑप्शन जरूर लें

एसआईपी जब भी लें तो टॉप-अप का ऑप्शन लेने में ही समझदारी है. लगभग सभी एसआईपी के साथ टॉप-अप प्लान जुड़ा होता है. इस बात का ध्यान रखें कि टॉप-अप एसआईपी चुनने के बाद आप इसमें बदलाव नहीं कर सकते है। लेकिन बदलाव करना ही तो आपको मौजूदा एसआईपी को खत्म करके टॉप-अप के साथ नया एसआईपी कराना होगा।

 

Written by newsghat

सिरमौर में कोरोना को लेकर फिर बढ़ी बंदिशें, अब सामाजिक समारोह में…

सिरमौर में कोरोना को लेकर फिर बढ़ी बंदिशें, अब सामाजिक समारोह में…

देश में हर साल अंग न मिलने से 4 लाख मौतें, रोल मॉडल ने बताईं  अंगदान की बारीकियां

देश में हर साल अंग न मिलने से 4 लाख मौतें, रोल मॉडल ने बताईं  अंगदान की बारीकियां