New Loan Rules: अक्टूबर से बदल जाएगा कर्ज लेने का तरीका! RBI ने बनाया नया नियम
New Loan Rules: अगर आप भी आने वाले दिनों में लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से नियमों में बदलाव होने वाला है। अगर आप 1 अक्टूबर के बाद से लोन लेंगे तो आपको नए नियमों के तहत लोन मिलेगा, लेकिन यह नियम कुछ खास तरह के लोन पर ही बदल रहे हैं। RBI की तरफ से जानकारी दी गई है कि एक अक्टूबर से रिटेल और एमएसएमई लोन के नियम बदल रहे हैं।
New Loan Rules: अक्टूबर से बदल जाएगा कर्ज लेने का तरीका! RBI ने बनाया नया नियम
RBI ने कहा है कि अक्टूबर से कर्ज के लिए लोन लेने वाले को ब्याज और अन्य लागत समेत लोन समझौते के बारे में सभी जानकारी देनी होगी। इस समय विशेष रूप से कॉमर्शियल बैंक की तरफ से दिये गये व्यक्तिगत कर्जदारों, आरबीआई के दायरे में आने वाली इकाइयों के डिजिटल लोन और छोटी राशि के कर्ज के संबंध में लोन समझौते के बारे में सभी जानकारी देना अनिवार्य किया गया है।
RBI ने बयान में कहा कि लोन के लिए केएफएस पर निर्देशों को सुसंगत बनाने का फैसला लिया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि यह RBI के दायरे में आने वाले सभी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (Financial Institution) के उत्पादों को लेकर पारदर्शिता बढ़ाने और ग्राहकों को लोन की पूरी जानकारी देने के लिए यह फैसला लिया गया है।
इससे कर्ज लेने वाला सोच विचारकर वित्तीय फैसले (financial decisions) कर सकेंगे। यह निर्देश आरबीआई के नियमन के दायरे में आने वाले सभी इकाइयों की तरफ से दिये जाने वाले रिटेल और एमएसएमई टर्म लोन के मामलों में लागू होगा। RBI ने कहा कि वित्तीय संस्थान दिशा-निर्देशों को जल्द-से-जल्द लागू करने के लिए आवश्यक उपाय करेंगे।
अक्टूबर से बदल जायेगे नियम
एक अक्टूबर, 2024 को या उसके बाद स्वीकृत सभी नये रिटेल और MSME टर्म लोन के मामले में दिशा-निर्देश जरूरी है। इसमें मौजूदा ग्राहकों को दिये गये नये कर्ज भी शामिल हैं।
Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!