in

New Update : SBI ने लॉन्च किया 3-in-1 Account, पढ़ें क्या है खास….

New Update : SBI ने लॉन्च किया 3-in-1 Account, पढ़ें क्या है खास….

New Update : SBI ने लॉन्च किया 3-in-1 Account, पढ़ें क्या है खास….

अब सेविंग्स, डिमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग का फायदा एक ही अकाउंट से

वर्तमान समय मे प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यानी कि SBI ने अपने ग्राहकों के लिए बहुत ही खास घोषणा की है। SBI ने बिल्कुल नये 3-in-1 अकाउंट की शुरुआत कर दिया है तथा अब इसमें ग्राहक एक सामान्य खाता, डीमैट खाता व ऑनलाइन ट्रेडिंग खाता तीनों के लाभ एक साथ उठा सकेंगे।

इस नई बैंकिग फैसिलिटी के तहत SBI के ग्राहक आसान व पेपरलेस ट्रेडिंग कर पाएंगे तथा इस विशेष खाते का उपयोग करके ग्राहक स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट आसानी से भी कर सकते हैं।

BMB01

आपको बता दें कि जब भी आप शेयर बाजारों में निवेश शुरू करना चाहते हैं तब इसके लिए डीमैट व ट्रेडिंग अकाउंट होना जरूरी है, ऐसे में इस 3-in-1 खाते को खोलने वाले ग्राहक इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में इंवेस्ट कर लिस्टिंग से फायदा (listing gains) उठा सकते हैं तथा SBI का कहना है कि कस्टमर्स ई-मार्जिन सुविधा के साथ यह 3-in-1 अकाउंट खोल सकते हैं।

जरूरी कागजात

Bhushan Jewellers 04

यदि आप भी SBI का यह 3-in-1 खाता खोलना चाहते हैं तब आपके पास यह सभी जरूरी काजगात होने चाहिए

• पैन कार्ड
• फोटोग्राफ
• पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या Voter ID कार्ड
• 18वर्ष से अधिक उम्र।

SBI डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

• पासपोर्ट साइज की एक फोटोग्राफ
• पैन कार्ड
• आधार कार्ड
• एक कैंसिल चेक

क्या है ई-मार्जिन सुविधा

अब आप ई-मार्जिन फैसिलिटी के अंतर्गत, कम से कम 25 प्रतिशत मार्जिन के साथ ट्रेड कर सकते है। वहीं जरूरी मार्जिन पाने लिए कैश या कोलैटरल का यूज करके अगले 30 दिनों तक कैरी फॉरवर्ड कर सकता है। ग्राहकों के पास डिलीवरी को कन्वर्ट करके स्टॉक अपने डीमैट अकाउंट में मंगाने या फिर एक्सपायरी से पहले स्कैयर ऑफ करने का विकल्प भी अब मौजूद रहेगा।

ऐसे उठाएं लाभ

आज के समय मे इस खाते का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को कुछ निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

स्टेप 1: आपको सबसे पहले SBI Securities वेब प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रेडिंग अकाउंट में Login करना होगा।

स्टेप 2: इसके पश्चात आपको Order Placement (खरीदें / बेचें) Menu पर जाना होगा।

स्टेप 3: अब आपको ऑर्डर देते समय Product Type को ई-मार्जिन के रूप में चुनना होगा।

Written by Newsghat Desk

कर्मचारियों का नियमितीकरण पर शिक्षक महासंघ में दौड़ी खुशी की लहर..

कर्मचारियों का नियमितीकरण पर शिक्षक महासंघ में दौड़ी खुशी की लहर..

कोरोना प्रभाव: बंद रहेंगे प्राइमरी और जूनियर स्कूल…

कोरोना प्रभाव: बंद रहेंगे प्राइमरी और जूनियर स्कूल…