in ,

Online Payment Service Update: अलर्ट! ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए NPCI ने जारी किया नया आदेश, जान लें तो नहीं होगा नुकसान

Online Payment Service Update: अलर्ट! ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए NPCI ने जारी किया नया आदेश, जान लें तो नहीं होगा नुकसान
Online Payment Service Update: अलर्ट! ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए NPCI ने जारी किया नया आदेश, जान लें तो नहीं होगा नुकसान

Online Payment Service Update: अलर्ट! ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए NPCI ने जारी किया नया आदेश, जान लें तो नहीं होगा नुकसान

Online Payment Service Update: वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी का दौर का समय है, UPI पेमेंट आजकल आम हो गया है, और ऐसे में दवा से लेकर दारू लेने तक के काम में यूपीआई पेमेंट सर्विस का उपयोग अधिक मात्रा में किया जा रहा है।

यूजर्स UPI के अलग-अलग पेमेंट प्लेटफॉर्म जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm का उपयोग आज के समय में करते हैं। पर ऑनलाइन पेमेंट करने वालों के लिए सरकारी एजेंसी नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा हाल ही में एक नया आदेश जारी किया गया है।

दरअसल एनपीसीआई की ओर से कुछ ऐसे भी सुझाव दिए गए हैं। जिसे सभी यूजर्स को फॉलो करना आज के समय में जरूरी है। ऐसा करने से यूजर्स एक बड़े बैंकिंग फ्रॉड की घटना से आज के समय में बच सकते हैं।

Online Payment Service Update: ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त इन बातों का रखना चाहिए ख्याल
Bhushan Jewellers Dec 24

वर्तमान समय में ऑनलाइन पेमेंट के डिडक्शन के दौरान ही UPI पिन का उपयोग करना चाहिए, और यूजर्स को मनी रिसीव करने के लिए UPI पिन दर्ज करने की जरूरत किसी तरह से नहीं पड़ता है।

यदि आप पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए यूपीआई पिन का यूज करते है तब आज के समय में आपके साथ फ्रॉड की संभावना बढ़ सकता है।

ऐसे में आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले पेमेंट एक्सेप्ट करने वाले यूजर्स को वेरिफाई करना जरूरी हो गया है।

इसके लिए रिसीवर नेम जरूर चेक करना चाहिए, तथा बिना वेरिफिकेशन UPI पेमेंट करना खतरनाक साबित हो सकता है।

• ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त UPI पिन का उपयोग ऐप के पिन पेज पर करना चाहिए। इसके अलावा किसी दूसरी जगह UPI पिन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आप इसका ध्यान रखते हैं तो इससे फ्रॉड की संभावना कम हो जाता है।

• आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट के दौरान QR कोड का इस्तेमाल केवल पेमेंट करने के लिए करना चाहिए। QR Code के जरिए पेमेंट रिसीव आज के समय में नहीं करना चाहिए। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है, और पैसा स्टक हो सकता है।

• ऑनलाइन पेमेंट के लिए स्क्रीन शेयरिंग तथा SMS फॉरवर्डिंग ऐप किसी अननोन पर्सन के बताने पर डाउनलोड नहीं करना चाहिए।

• ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय सभी तरह के बारीकी का ध्यान रखना चाहिए।

ये हैं थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप

• Samsung Pay
• Slash
• Slice
• SuperPay
• TataNeu
• TimePay
• Fave (Pinelabs)
• Goibibo
• Google pay
• Groww
• Jupiter money
• MakeMyTrip
• MobiKwik
• phonePe
• Bajaj Finserv Direct Ltd
• Bajaj Markets (Finserv Markets)
• CoinTab
• CRED

Written by newsghat

Important Vastu Medicine Tips: वास्तु मैडिसन की ये टिप्स अपनाएंगे तो घर से छू मंतर हो जाएगी बीमारियां

Important Vastu Medicine Tips: वास्तु मैडिसन की ये टिप्स अपनाएंगे तो घर से छू मंतर हो जाएगी बीमारियां

Cryptocurrency news in hindi: बस्ती में चल रही थी करोड़ों की क्रिप्टो करेंसी डील, ED का छापेमारी में अब तक 7 करोड़ से अधिक के बिटकॉइन जब्त

Cryptocurrency news in hindi: बस्ती में चल रही थी करोड़ों की क्रिप्टो करेंसी डील, ED का छापेमारी में अब तक 7 करोड़ से अधिक के बिटकॉइन जब्त