Paonta Sahib: अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही! दो ट्रैक्टर जब्त 36 हजार जुर्माना
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब के भूपपुर में अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए वन विभाग ने दो ट्रैक्टरों को जब्त कर 36 हजार जुर्माना फसूला है।
जानकारी के मुताबिक वन विभाग ने खनन माफियाओ के खिलाफ शुरू किये गए अभियान के तहत वन विभाग की टीम ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पांवटा साहिब के भूपपुर में यमुना नदी पर अवैध रूप से खनन करते हुए दो ट्रैक्टर जब्त कर चालान 36 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली की पांवटा साहिब के भूपपुर के पास यमुना नदी में अवैध खनन की गतिविधियां चल रही है।
जिसपर विभाग को सूचना मिलते ही वन विभाग पांवटा साहिब की टीम पांवटा के बीओ सुमंत कुमार, फोरेस्ट गार्ड रणवीर, कीर्तन व जसवीर द्वारा छापेमारी कि गई।
छापामारी के दौरान यमुना नदी में दो ट्रैक्टर अवैध खनन के गतिविधियों में लगे हुए पाए गए। दोनो ट्रैक्टरों को जब्त कर जुर्माना फसूला गया है। मामले की पुष्टि डीएफओ ऐश्वर्य राज द्वारा की गई है।