Paonta Sahib: अस्पताल में मरीज की अनदेखी पर आधी रात को जोरदार हंगामा! बार बार बुलाने पर भी नही आए डॉक्टर नर्स! देखें वीडियो
Paonta Sahib: सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में भर्ती मरीज की अनदेखी पर मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा किया।
हंगामे के बाद परिजन लहूलुहान रोगी महिला को बिना उपचार के अन्य अस्पताल में ले गए। हैरानी की बात ये है कि एसएमओ प्रभारी डॉ अमिताभ जैन ने पीड़ित परिवार के आरोपों से अनभिज्ञता जाहिर की है।
Paonta Sahib: अस्पताल में मरीज की अनदेखी पर आधी रात को जोरदार हंगामा! बार बार बुलाने पर भी नही आए डॉक्टर नर्स! देखें वीडियो
बता दें कि पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 5 निवासी रवि कुमार ने बताया कि सोमवार देर रात तेज बुखार के चलते वह अपनी पत्नी को लेकर पांवटा साहिब सिविल अस्पताल पहुंचा।
तो आपातकालीन वार्ड में महिला को ऐसे बिस्तर पर भर्ती किया गया जिस पर पहले से ही मरीज भर्ती था।
क्यों भड़के रोगी के परिजन…
इस दौरान रोगी महिला को ग्लूकोज की ड्रिप लगाने के लिए जो कैनोला लगाया गया था उससे खून आने लगा परिजनों ने इस बारे में तत्काल वहां मौजूद स्टाफ को सूचित किया।
लेकिन बार बार बुलाने के बाद भी उसे देखने के लिए न तो नर्स आई ना ही डॉक्टर। रवि ने बताया कि इस मामले में एसएमओ प्रभारी डॉ अमिताभ जैन को भी जानकारी दी गई लेकिन इसके बावजूद मरीज को देखने कोई नही आया।
रोगी के परिजनों ने किया हंगामा
इस दौरान जब रोगी महिला लहूलुहान हो गई तो इसे देख परिजन आपे से बाहर हो गए और उन्होंने अस्पताल प्रशासन के रवैए को लेकर खूब हंगामा किया।
हालंकि इस दौरान मौके पर मौजूद अस्पताल के सिक्योरिटी स्टाफ ने परिजनों के शांत करने का काफी प्रयास किया। लेकिन भड़के हुए परिजनों ने उनकी एक न सुनी और मरीज को लेकर प्राइवेट अस्पताल के लिए चले गए।
क्या बोले एसएमओ प्रभारी डॉ अमिताभ जैन…
उधर, जब इस बारे में सिविल अस्पताल इंचार्ज डॉक्टर अमिताभ जैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उस रात आपातकालीन वार्ड में काफी भीड़ थी।
मरीजों को ग्लूकोज और जरूरी दवाई देकर डिस्चार्ज किया जा रहा था। इस दौरान संभव है कि एक बेड पर दो लोगों को लेटाया गया हो। इसके अलावा अन्य किसी बात की जानकारी से उन्होंने इंकार किया।