Paonta Sahib: आपदा पीड़ित परिवार को बाहती महासभा ने दी 2.31 लाख आर्थिक सहायता! मदद के लिए आगे आई सामाजिक संस्थाएं
Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में बादल फटने से हुई त्रासदी के बीच पीड़ित परिवार के मदद के लिए समाजिक संस्थाएं आगे आई है।
क्षत्रिय घृत बाहती चांहग महासभा सिरमौर ने पीड़ित परिवार को 2 लाख 31 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के रूप में मदद प्रदान की है तथा हाटी समिति ने भी पीड़ित परिवार को 11 हजार रूपए के तौर पर मदद की है।
पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में बादल फटने से एक परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद से पूरा क्षेत्र गमगीन है। ऐसे में क्षेत्र के लोग भी पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे है।
क्षत्रिय घृत बाहती चांहग महासभा सिरमौर के पदाधिकारी विधायक सुखराम चौधरी, अध्यक्ष नंदलाल प्रवाला, प्रदेश उपाध्यक्ष भजन चौधरी, सुभाष चौधरी देवेन्द्र चौधरी, राकेश मेहरालू, सोमनाथ, बलवीर चौधरी, सुरेखा चौधरी, त्रिशला चौधरी, दिनेश चौधरी, नरेंद्र कुमार, दर्शन सिंह, गगन आदि ने पीड़ित के घर जाकर 2 लाख 31 हजार रूपए दिए तथा हाटी समिति पांवटा साहिब के अध्यक्ष ओपी चौहान, रणसिंह चौहान व गुमान वर्मा आदि ने 11 हजार रूपए के तौर पर पीड़ित परिवार को मदद की।