Paonta Sahib: एनसीसी कैंप में भाग लेने वाले गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के एनसीसी कैडेट सम्मानित
देश की रक्षा और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारे युवा कंधों पर है और इन युवाओं को सैन्य शिक्षा देने का कार्य बहुत प्राथमिक स्तर पर एनसीसी लंबे समय से करता आया है।
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के 22 छात्र एनसीसी के युवा कैडेट हैं, जिन्हें सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया। इन छात्रों ने नाहन में आयोजित एनसीसी के कैंप में पूर्ण अनुशासन, निष्ठा तथा संकल्प के साथ हिस्सा लिया।
वहां अनेक प्रकार की फिजिकल ट्रेनिंग, फायरिंग कंपटीशन, ड्रिल कंपटीशन से लेकर कल्चरल एक्टिविटी में अपनी शारीरिक मानसिक और सृजनात्मक शक्ति का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर इन छात्रों को विद्यालय की प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला तथा डायरेक्टर सरदार गुरजीत सिंह सैनी ने युवा कैडेटों को हार्दिक बधाई देते हुए यह इच्छा व्यक्त की कि वे आने वाले समय में देश की सैन्य शक्ति का महत्वपूर्ण हिस्सा बनकर देश की रक्षा में अपना योगदान देंगे।