Paonta Sahib: ओवरलोडिंग के खिलाफ आरटीओ सोना चौहान की बड़ी कारवाई, 4 ट्रैक्टर जब्त 2.48 लाख जुर्माना
Paonta Sahib: पांवटा साहिब उत्तराखंड के बॉर्डर गोविंदघाट बैरियर पर आरटीओ पांवटा ने ओवरलोड रेट के ट्रैक्टरों को जब्त किया है साथ ही पर जुर्माना भी वसूला गया है।
जानकारी के अनुसार चार ट्रैक्टर यूपी से पांवटा की और ईंटे ले कर आ रहे थे, आरटीओ काउंटर द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया उत्तरण ट्रैक्टरों में तय सीमा से दुगनी ईंटें भरी गई थी, सिर्फ इतना ही नहीं यह ट्रैक्टर बिना इंश्योरेंस के चल रहे थे और इन ट्रैक्टरों का इस्तेमाल कमर्शियल तौर पर किया जा रहा था।
तीनों के खिलाफ गैरकानूनी को ओफेंस के चलते आरटीओ सोना चौहान ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर को जब्त कर इन पर 2 लाख 48 हजार जुर्माना किया है।
वहीं, ट्रैक्टर मालिकों से लिखकर लिया गया कि वह दोबारा से वह हिमाचल प्रदेश में इन ट्रैक्टरों का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
जानकारी देते हुए आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि शिकायत मिली थी कि गोविंदघाट बैरियर पर यूपी नंबर के चार ट्रैक्टर ओवरलोड ईटों से भरे हैं जब जांच के लिए इन्हें रोका गया तो यह वाकई ओवरलोड थे वही इनके चालकों के पास कागज और इंश्योरेंस नहीं था।
इतना ही नहीं यह ट्रैक्टर कृषि करने के लिए खरीदे गए थे लेकिन इनका इस्तेमाल कमर्शियल किया जा रहा था जोकि गैर कानूनी है।
बता दें कि यूपी से ये ट्रैक्टर्स ओवरलोड भर कर चलते हैं और हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर से प्रवेश कर जाते हैं बिल के नाम पर इनके पास अधिकतर फर्जी बिल होते हैं।