Paonta Sahib: कोटडी व्यास के चार छात्र सिरमौर का ऊना में करेंगे प्रतिनिधित्व
Paonta Sahib: शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटडी व्यास के चार छात्र हैंडबॉल में सिरमौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
Paonta Sahib: कोटडी व्यास के चार छात्र सिरमौर का ऊना में करेंगे प्रतिनिधित्व
ये खिलाड़ी 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक ऊना के बॉयज स्कूल में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
इन छात्रों का चयन पिछले सप्ताह पांवटा साहिब के पीएम श्री बॉयज स्कूल में आयोजित U-19 जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के आधार पर किया गया।
कोटडी व्यास स्कूल की टीम ने सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए तीन मैच जीते, जिससे इन खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ।
चयनित खिलाड़ी
चयनित खिलाड़ियों में पीयूष डंगवाल, गौरव डंगवाल, नमन शाह, और हिमेश चौधरी शामिल हैं।
ये सभी खिलाड़ी 11 से 14 अक्टूबर तक विक्रम बाग स्कूल में अपने कोच हुकम शर्मा और धर्मेंद्र चौधरी से खेल की बारीकियां सीख रहे हैं।
प्रधानाचार्य और पंचायत ने दी बधाई
विद्यालय के प्रधानाचार्य, स्टाफ, और एसएससी ने खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
पंचायत प्रधान सुरेश कुमार और एसएमसी अध्यक्ष मानसिंह ने भी इन छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा, “हमारे स्कूल की खेलों में उपलब्धियां पूरे हिमाचल प्रदेश में मान्यता प्राप्त कर रही हैं। यह गर्व की बात है कि हमारे खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।”
कोच की मेहनत और समर्पण की सराहना
एसएमसी अध्यक्ष और पंचायत प्रधान ने कोच धर्मेंद्र चौधरी के योगदान की विशेष सराहना की, जिन्होंने इन खिलाड़ियों को तैयार किया है।
धर्मेंद्र चौधरी हाल ही में सिंगापुर में इंटरनेशनल एक्सपोज़र टूर से लौटे हैं, जिसका सीधा लाभ छात्रों को मिल रहा है।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
उन्होंने कहा, “हमारे बच्चों का निरंतर अच्छा प्रदर्शन उनके समर्पण और कोच की मेहनत का परिणाम है।”
इस उपलब्धि से स्कूल और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है, और सभी को उम्मीद है कि ये खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।