Asha Hospital
in , , , ,

Paonta Sahib: दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत! बाइक को टक्कर मार फरार हुई अज्ञात कार! कहां पेश आया हादसा देखें पूरी ख़बर

Paonta Sahib: दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत! बाइक को टक्कर मार फरार हुई अज्ञात कार! कहां पेश आया हादसा देखें पूरी ख़बर

Paonta Sahib: दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत! बाइक को टक्कर मार फरार हुई अज्ञात कार! कहां पेश आया हादसा देखें पूरी ख़बर

Paonta Sahib: दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत! बाइक को टक्कर मार फरार हुई अज्ञात कार! कहां पेश आया हादसा देखें पूरी ख़बर

Paonta Sahib: उपमंडल पांवटा साहिब स्थित मत्रालियो में एक बाइक को कार चालक द्वारा पीछे हिट कर भागने का मामला सामने आया है। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हुई है जबकि अन्य घायल हुआ है।

Shri Ram

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला रोशन निवासी गांव अरईवाला त0 छछरोली जिला यमुनानगर हरियाणा व उम्र 37 वर्ष के ब्यान पर पुरुवाला थाना में दर्ज हुआ है।

पुलिस को दी अपनी शिकायत में उपरोक्त व्यक्ति ने बताया कि दिनांक 13-12-23 को वह खोडावाला से वाया रामपुरघाट ट्रैक्टर को चलाता हुआ केदारपुर के लिए आ रहा था।

जैसे ही वह ट्रैक्टर को चलाता हुआ समय करीब 8 बजे रात मतरालियो पैट्रोल पम्प से थोडा पिछे सुनहरी कैफे एन्ड रेस्टोरेट के पास अपनी साईड मे पहुंचा तो उसी समय पांवटा की तरफ से एक मोटर साईकल आई व इसके ट्रैक्टर के पास से गुजर रही थी।

बाइक पर दो लोग सवार थे तथा उसी समय पीछे से पांवटा की तरफ से एक सफेद रंग की कार तेज रफतार से आई व मोटर साईकल को साईड से टक्कर मार दी।

JPERC 2025

जिस पर मोटर साईकिल सवार उछल कर गिर गये व जख्मी हो गये और कार टक्कर मारने के बाद पश्चात मौके से थोडी आगे रुकी व फिर कार चालक कार को तेजी से भगा ले गया।

हादसे में घायलों की मोटरसाईकल का नम्बर HP17G-5269 Hero पढा तथा मोटर साईकल चालक का नाम रजत पुत्र सोनी निवासी कपूरपुर तह0 सहारनपुर उतर प्रदेश था तथा उसके पिछे बैठे व्यक्ति का नाम शाहदाब पुत्र दिलशाद निवासी नराजोडता तह0 मुज्जफर नगर जिला मुज्फरनगर उ0प्र0 था।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp प NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

इस हादसे के तुरंत बाद घायलो को ईलाज के लिए पांवटा अस्पताल ले पाया गया जहां पर रजत पुत्र सोनी को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में तैनात डॉक्टर अंकुर धीमान द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है।

फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा है जहां पर शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

वहीं, पुरुवाला पुलिस ने छानबीन कर पाया कि यह हादसा कर चालक द्वारा तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण पेश आया है।

पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन के खिलाफ आईपीसी की धारा 279,337,304A व 187 MV ACT पंजीकृत थाना किया गया है।

मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि कर द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने का मामला सामने आया है जिसमें बाइक सवार की मौत हुई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जल्द ही अज्ञात कार चालक आरोपी पुलिस की हिरासत में होगा।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp प NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by Newsghat Desk

Achivement: पंजाब में आयोजित हुई राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों का डंका! पुष्पा राणा बैस्ट रेडर और साक्षी शर्मा बैस्ट डिफैंडर….

Achivement: पंजाब में आयोजित हुई राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों का डंका! पुष्पा राणा बैस्ट रेडर और साक्षी शर्मा बैस्ट डिफैंडर….

टर्म इंश्योरेंस के 7 सीक्रेट रूल्स: अगर इन 7 बातों को नजरअंदाज किया तो पछताना पड़ेगा! क्या है ये 7 रूल्स

टर्म इंश्योरेंस के 7 सीक्रेट रूल्स: अगर इन 7 बातों को नजरअंदाज किया तो पछताना पड़ेगा! क्या है ये 7 रूल्स