Paonta Sahib: नाबार्ड और बैंक के सहयोग से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन, अधिकारियों ने बताई ये खास बात
Paonta Sahib: माजरा पंचायत में 23 अक्टूबर को नाबार्ड और एचपी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (एचपीएसडीबी) माजरा के सौजन्य से एक वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
Paonta Sahib: नाबार्ड और बैंक के सहयोग से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन, अधिकारियों ने बताई ये खास बात
इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को बचत, ऋण, बीमा और डिजिटल सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना था।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
शिविर में उपस्थित महिलाओं को डिजिटल लेनदेन के दौरान सतर्क रहने के तरीके बताए गए। साथ ही, उन्हें जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इन योजनाओं के तहत मिलने वाले लाभ और सुविधाओं को विस्तारपूर्वक समझाया गया। इस अवसर पर बैंक प्रतिनिधियों ने महिलाओं को अपने वित्तीय संसाधनों को सुरक्षित रखने और योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, आशा वर्कर और ग्रामीण क्षेत्र की कई महिलाओं ने भाग लिया। बैंक अधिकारी छाया तोमर और सलोचना ने बताया कि इस प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।