Paonta Sahib: नाया में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, सांसद सुरेश कश्यप ने की सामुदायिक भवन के लिए ₹5 लाख की घोषणा
Paonta Sahib: शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने नाया में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। साथ ही, सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए ₹5 लाख की घोषणा की।
Paonta Sahib: नाया में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ, सांसद सुरेश कश्यप ने की सामुदायिक भवन के लिए ₹5 लाख की घोषणा
Paonta Sahib: शिलाई की ग्राम पंचायत नाया के क्रिकेट यूथ स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने किया। उन्होंने युवाओं को नशे से बचने और खेलकूद व शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का संदेश दिया।
सांसद कश्यप ने कहा, “युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहिए। खेलों में भाग लेने से न केवल स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि अनुशासन और सकारात्मक सोच का भी विकास होता है।”
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए इस लिंक को क्लिक कर Whatsapp पर Newsghat Media चैनल फ़ॉलो करें
विकास कार्यों पर जताई चिंता….
सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि नाया गांव, जहां प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का गांव है।
उन्होंने यहां के विकास कार्यों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “शिलाई से नाया तक की सड़क की हालत इतनी खराब है कि सफर जोखिम भरा है।”
इस अवसर पर उन्होंने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए ₹5 लाख की घोषणा की।
भाजपा नेताओं ने की सरकार की आलोचना….
कार्यक्रम में शिलाई के पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कहा कि शिलाई निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर पूर्व भाजपा सरकार द्वारा खोले गए कार्यालयों को बंद करने का आरोप लगाया।
ये विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद…
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह भंडारी, ग्लैक्सी आईटीआई के निदेशक राजेंद्र सिंह नेगी, सेवानिवृत्त शिक्षक अमर सिंह शर्मा, आत्माराम शर्मा, राजेंद्र शर्मा और क्लब के प्रधान कमलेश शर्मा व सचिव सुभाष शर्मा उपस्थित रहे।