Paonta Sahib: पांवटा में अवैध शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार! पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी
Paonta Sahib: जिला सिरमौर की उप मंडल पांवटा साहिब पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब का धंधा करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसा है। मामले में एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध शराब पकड़ी गई है।
दरअसल, सिरमौर पुलिस का नशा तस्करों के साथ-साथ शराब का अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध अभियान जारी है। इसी अभियान के दौरान प्रभारी पुलिस थाना पुरुवाला ने अपनी पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति अवैध तरीके से शराब ले जा रहा है। जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने जाल बिछाया और रामपुरघाट में दबिश दी।

इस दौरान यहाँ आरोपी अमर सिंह पुत्र राजू निवासी रामपुरघाट डा. शिवपुर त. पांवटा साहिब को तलाशी के लिए रुकवाया गया। जब उसकी जाँच की गई तो आरोपी के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद हुई।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में हिमाचल आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत केस दर्ज किया।