Paonta Sahib: पांवटा साहिब की बेटी आशना पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में साधेंगी निशाना
Paonta Sahib: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब की बेटी आशना गुप्ता ने अपनी निशानेबाजी के कौशल के कारण राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगी। उन्होंने उत्तराखंड निशानेबाजी संघ की नयी वर्ष की योग्यता प्रतियोगिता में भाग लिया था।
आशना ने यहां 518 अंक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए योग्यता प्राप्त की। उनके कोच शिवलाल डोगरा के साथ वह इस प्रतियोगिता को खेलने के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल गई हैं।
आशना गुप्ता, जो पांवटा साहिब के व्यापारी रजनीश गुप्ता और निधि गुप्ता की 17 साल की बेटी हैं, देहरादून, उत्तराखंड के इकोले ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा हैं।
आशना के परिजनों ने बताया कि उन्हें बचपन से ही निशानेबाजी में रुचि थी। उन्होंने निशानेबाजी के गुर कोच शिव लाल डोगरा के मार्गदर्शन में अपनी निशानेबाजी की कला को निखारा।
उन्होंने स्कूल स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसी वर्ष की शुरुआत में उत्तराखंड स्टेट शूटिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 10 मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में उन्होंने 518 अंक हासिल किए और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए योग्यता प्राप्त की।
आशना गुप्ता ने बताया कि यह उनकी पहली राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाजी प्रतियोगिता है और वे अपनी टीम और कोच के साथ इसे खेलने के लिए भोपाल पहुंच चुकी हैं।